Pune News: नवले पुल इलाके में फिर बड़ा हादसा, क्रेन से टकराया ट्रक - एक ने तोड़ा दम

नवले पुल इलाके में फिर बड़ा हादसा, क्रेन से टकराया ट्रक - एक ने तोड़ा दम
  • भीषण सड़क दुर्घटना घटी
  • एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत
  • माल वाहन ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे

Pune News : नवले पुल के पास एक बार फिर भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, कात्रज चौक से नवले पुल की ओर जा रहे एक माल वाहन ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते ट्रक ने पुल के पास खड़ी एक क्रेन को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रक को भारी नुकसान हुआ और एक व्यक्ति की जान चली गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पुणे और पीएमआरडीए की चार अग्निशामक गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने घायल व्यक्ति को बाहर निकालकर ससून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। दोपहर 2:35 बजे नियंत्रण कक्ष को कॉल आई कि नवले पुल पर क्रेन (एमएच 06 एएल 4135) और ट्रक (एमएच 25 एजे 1005) के बीच एक गंभीर दुर्घटना हुई है। इस हादसे में दो लोग फंसे हुए थे। पीएमआरडीए के नांदेड सिटी अग्निशमन केंद्र से आए अग्निशामक वाहन (एमएच 12 एसएफ 2003) ने तुरंत स्प्रेडर कटर और कटावणी का सहारा लेकर दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला।

इसके बाद उन्हें एंबुलेंस और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के बाद, घटनास्थल पर दो क्रेन और पीएमसी अग्निशामक दल की तीन गाड़ियां मौजूद थीं। अग्निशामक जवान प्रेम सागर राठोड, मंगेश सालुंखे, प्रतीक शिरसाट, साईनाथ मिसाल, और शुभम माली ने घटनास्थल पर राहत कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Created On :   30 Oct 2024 3:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story