हादसा: वरंधा घाट में गिरी मिनी बस, चालक की मौत, कई यात्री घायल

वरंधा घाट में गिरी मिनी बस, चालक की मौत, कई यात्री घायल
  • वरवांड और शिरगांव के बीच दुर्घटनाग्रस्त बस
  • चालक की मौत
  • घायल यात्री

डिजिटल डेस्क, पुणे। स्वारगेट से भोर होते हुए महाड चिपलून जा रही 17 सीटों वाली मिनीबस (एमएच 08 एपी 1530) भोर-महाड मार्ग पर वरंधा घाट में वरवांड और शिरगांव के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। बस सड़क छोड़कर बांध के किनारे 50 से 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बांध के पानी से पांच फीट ऊपर फंसने से बड़ा हादसा टल गया। चालक समेत बस में सवार चार यात्री घायल हो गये, इलाज के दौरान बस ड्राइवर की मौत हो गई। बस में चालक समेत 10 से 11 यात्री सवार थे। इनमें से तीन-चार घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए भोर उपजिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर को सड़क का अंदाजा नहीं होने की वजह से बस से नियंत्रण खोना पड़ा। हादसे के बाद बस चालक समेत चार लोग घायलावस्था में घाटी से सड़क पर आ गए। वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने दुर्घटनास्थल के पास मौजूद सह्याद्री होटल के मालिक को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद होटल मालिक दत्ता पोल, अक्षय धूमल, भीमा पोल, संतोष पवार, शिरगांव के युवा मौके पर पहुंचे और पहले चलती बस को रस्सी से बांधा और फिर दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।घटना की जानकारी मिलते ही भोर थाने के पुलिस निरीक्षक शंकर पाटिल, पुलिस कांस्टेबल दत्तात्रेय खेंग्रे, सुनील चव्हाण, चेतन कुंभार, अतुल मोरे और सह्याद्रि रेस्क्यू के सचिन देशमुख और उनकी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को निकालने में मदद की।

दुर्घटना के शिकार लोगों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस अवसर पर अंबवाडे स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिकेत मांगले, चिकन मंजुश्री चिकने, दिलीप देवघरे घटना स्थल पर उपस्थित थे। बस से 10 लोग सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे। घायलों को इलाज के लिए भोर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में मरने वाले ड्राइवर का नाम अजिंक्य संजय कोलटे (निवासी धनकवड़ी, पुणे) है। घायल यात्रियों के नाम राजेंद्र लाला मिसाल (निवासी पद्मावती, पुणे), रमेश तुकाराम महाडिक (निवासी पुणे), सुभाष कदम (निवासी पुणे), करिश्मा उत्तम कांबले (निवासी सिंहगढ़ रोड, पुणे) हैं। बताया जा रहा है कि, एमएच 08 एपी 1530 नंबर की मिनी बस पुणे से वरंधा घाट होते हुए चिपलुन (भोर-महाड रूट) जा रही थी, तभी घाट में एक मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। जिस जगह बस गिरी और झाड़ियों में फंसी, वहां से नीरा देवघर बांध का गहरा पानी महज 5 फीट की दूरी पर था।

Created On :   8 Oct 2023 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story