- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में...
पन्ना: पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय मानक दिवस पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस दिनांक 14 अक्टूबर के उपलक्ष्य में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को मानक दिवस कार्यशाला तथा मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र चतुर्वेदी, शिशुरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय पन्ना, विशेष अतिथि कल्लू पटेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवं औषधि विभाग पन्ना का संस्था प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद बीआईएस भोपाल के प्रतिनिधि शशिकांत चौरसिया द्वारा भारतीय मानक संस्थान की स्थापना इसका उद्देश्य तथा अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को मानकों से जागरूक करने के महत्व को बताया एवं गूगल प्ले से बीआईएस एप्लीकेशन तथा संस्था में स्थापित मानक क्लब के सदस्यों को बीआईएस द्वारा प्रदाय कैप एवं बैज लगाकर मानक लेखन प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा अपने-अपने उद्बोधन दिए गए।
संस्था प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाजार से खरीदी जाने वाली विभिन्न खाद्य सामाग्री की निर्माण तथा अवसान तिथि देखने संबंधी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम मेंटर श्री श्रीवास्तव द्वारा क्लब सदस्यों को अपने परिसर तथा अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस अभियान से जोडने हेतु यूथ टूट यूथ कनेक्टिविटी तथा क्वालिटी कनेक्टिविटी एप की जानकारी दी। कार्यशाला उपरांत क्लब के सदस्यों के मध्य हेलमेट पर मानक लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले सदस्यों को पुरुस्कार स्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सुश्री शिवांगी जैन तथा हरगोविंद कुर्मी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार संस्था प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान संस्था से राकेश द्विवेदी, देवब्रत चतुर्वेदी, हरिश पाठक तथा समस्त संस्था स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
Created On :   19 Oct 2023 2:09 PM IST