Panna News: अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कराएं भर्ती: प्रभारी कलेक्टर

अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कराएं भर्ती: प्रभारी कलेक्टर
  • अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कराएं भर्ती: प्रभारी कलेक्टर
  • टीएल बैठक में विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन सहित लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए गए निर्देश

Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर उमराव सिंह मरावी ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई साप्ताहिक टीएल बैठक में जिला अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन सहित विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, टीएल और जनसुनवाई पत्रों तथा समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों से संबंधित शत प्रतिशत प्रकरणों का समय सीमा में प्रभावी निराकरण कर अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम, न्यायालयीन एवं अवमानना प्रकरणों सहित उपार्जन कार्यों की समीक्षा भी की गई। प्रभारी कलेक्टर ने न्यायालयीन मामलों में शासकीय सेवकों के विभागीय सेवा संबंधी मामलों में तत्परतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित कर न्यायालय संबंधी समस्त प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की बात कही। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में विशेषकर 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के मामलों में विभागवार बेहतर ग्रेडिंग व कम प्रगति की स्थिति में सुधार के संबंध में सार्थक प्रयास व प्रकरणों का निरंतर रिव्यू कर निराकरण में तेजी लाने के लिए कहा।

समस्त जनपद पंचायत सीईओ को प्राथमिकता से श्रम विभाग की शिकायतों के निराकरण के निर्देश भी दिए। प्रभारी कलेक्टर श्री मरावी ने कहा कि जिले के समस्त पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर जरूरी उपचार प्रदान करने की व्यवस्था करें। जिलें में स्थित विभिन्न एनआरसी में 70 क्षमता के विरूद्ध वर्तमान में मात्र 25 बच्चों के भर्ती होने पर नाराजगी जताई और समस्त एसडीएम को भी इस संबंध में आवश्यक समन्वय एवं मॉनीटरिंग कर तीन दिवस में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित चिकित्सक एवं विभागीय अमले के माध्यम से साफ.-सफाई, भोजन एवं आवश्यक उपचार के संबंध में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने पेंशन हितग्राहियों की समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी की निकायवार प्रगति की जानकारी लेकर शेष प्रकरणों को वार्डवार टीम गठित कर अविलंब निराकरण के लिए कहा।

विशेष अभियान में समग्र ई-केवाईसी कार्य में लाएं प्रगति

टीएल बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आगामी 30 अप्रैल तक संचालित होने वाले विशेष अभियान में समग्र ई-केवाईसी कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार समग्र ई-केवाईसी कार्य में प्रति सप्ताह की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने मोबाइल एप सुविधा के जरिए भी ई-केवाईसी कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त सचिव एवं रोजगार सहायक की आईडी एक्टिवेट कराने के लिए कहा। जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामलों की समीक्षा कर समस्त एसडीएम को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके लिए डीपीसी को बीआरसी के माध्यम से कक्षा एक में अध्ययनरत समस्त बच्चों के वांछित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत शेष प्रभावित परिवारों को अभियान के माध्यम से अथवा शिविर आयोजित कर भू-अर्जन राशि वितरण के निर्देश दिए गए। जिला क्षय अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।

छात्रावास अधीक्षकों की ड्यूटी निर्धारित करें

टीएल बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले के चिन्हित 108 ग्रामों में संबंधित विभाग द्वारा अपेक्षित विभिन्न कार्यों के संबंध में क्षेत्र संयोजक को दो-दो ग्रामों में छात्रावास अधीक्षकों की ड्यूटी निर्धारित करने के संबंध में निर्देशित किया गया। अभियान के तहत शत-प्रतिशत परिवारों के जनधन बैंक खाता खोलने सहित विभागवार अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी गेहूं उपार्जन सहित चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए किसान पंजीयन का शेष लगभग 10 प्रतिशत सत्यापन कार्य भी तत्काल पूर्ण करें जिससे कृषक स्लॉट बुक कर उर्पाजन केन्द्रों पर सुगमतापूर्वक समर्थन मूल्य पर फसल का विक्रय कर सकें।

निरंतर संचालित हो जल स्त्रोतों के संरक्षण का कार्य

प्रभारी कलेक्टर ने जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर जलदूत पंजीयन में विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी दिवसों में भी तत्परता से युवाओं के पंजीयन के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को प्रति नगरीय निकायवार 500 जलदूत पंजीयन कराने के निर्देश दिए। साथ ही इस प्रदेशव्यापी अभियान में आमजनों की सहभागिता से प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवर्धन की अपेक्षा की। जन अभियान परिषद सहित प्रमुख रूप से ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जल संसाधन व वन विभाग के अधिकारियों को निरंतर रूप से जल स्त्रोतों के संरक्षण कार्य संबंधी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिधियों की सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। पोर्टल पर विभिन्न गतिविधियों की ऑनलाइन एंट्री और वृहद रूप में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित कराने के लिए भी कहा। बैठक में अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम, एसडीएम संजय नागवंशी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   8 April 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story