पन्ना: ग्राम पंचायत की जनसुवाई में ग्रामीणों का दिखा उत्साह, सबसे ज्यादा केवायसी के प्रकरण का हुआ निपटारा

ग्राम पंचायत की जनसुवाई में ग्रामीणों का दिखा उत्साह, सबसे ज्यादा केवायसी के प्रकरण का हुआ निपटारा
  • ग्राम पंचायत की जनसुवाई में ग्रामीणों का दिखा उत्साह
  • सबसे ज्यादा केवायसी के प्रकरण का हुआ निपटारा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की पहल से आज मंगलवार के दिन अजयगढ के 65 ग्राम पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मागदर्शन में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुवाई का आयोजना किया गया। समर्थन संस्था ने भी 30 ग्राम पंचायत में 60 पंचायत मित्रों को सामाजिक सुरक्षा में आ रही समस्या को दूर करने में पंचायत को सहयोग करने एवं सामुदाय को जानकारी देने में सहयोग किया गया। जनपद पन्ना की सभी ग्राम पंचायत में जनसुवाई के प्रति उत्साह देखा गया एवं जमीनी अमला पूरे समय तैनात रहा। जनपद स्तर की नोडल टीम भी ग्राम पंचायतों में जाकर सहयोग किया। ग्राम पंचायत राजापुर के सचिव मिठाईलाल, सहायक सचिव बाबू सिंह राजपूत एवं दिलीप अहिरवार ने हितग्राहियों को मदद की। ग्राम पंचायत राजापुर एवं नन्दनपुर में नवल किशोर पटेल पंचायत समन्वय अधिकारी ने जाकर देखा एवं टीम का उत्साहवद्र्धन किया और कहा की जनता को पंचायत में ही सभी सुविधा मिले इसके लिये हम सब मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़े -पवन रैले को एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से किया गया सम्मानित

किसी पात्र परिवार को जनपद एवं जिले में न आना पड़े इसके लिये सरकार ने मंगलवार को ग्राम पंचायत में जनसुनवाई रखी है जिससे लोगों को गांव में ही सुविधा मिल सके। जनसुनवाई की सराहना पंचायत में आये लोगो ने कहा की इस छोटी से समस्या के लिये भी दूकानो में भटकना पडता था समय और पैसा खर्च करना पडता था आज वही कार्य गांव में ही हो गया। ज्ञानेन्द्र तिवारी ने कहा की कलेक्टर की यह पहल जन हितैषी है इससे हकदारों को योजना के लाभ के लिये भटकना नही पडेेगा उनका समय और पैसा बचेगा। स्थानीय सरकार के रूप में पंचायत काम करेगी तो खुद स्वाशासन एवं गुड गवर्नेन्स आयेगा। रनिया लोधी लगभग 75 वर्ष ने कहा की हमारा काम गांव में ही हो गया हम बहुत खुश है। सचिव रामसरण पटेल एवं सहायक सचिव हीरालाल शार्मा ने कहा की हम नियमित पंचायत में काम करते हैं। आज की जनसुवाई में समर्थन के 60 पंचायत मित्र एवं दीपक, फरीदा, विनीत द्विवेदी, मीत पटेल, विकास मिश्रा, लखन लाल शर्मा एवं ज्ञानेन्द्र तिवारी ने पंचायत एवं हितग्राहियों की सहायता की।

यह भी पढ़े -दुकान में घुसकर चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए सोने के जेवर बरामद, मामले में पकडे गए नाबालिग के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   3 July 2024 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story