पन्ना: रात्रि अधिक होने पर नहीं मिल रहा वाहन, डायल १०० ने युवती को पहुंचाया घर तक

रात्रि अधिक होने पर नहीं मिल रहा वाहन, डायल १०० ने युवती को पहुंचाया घर तक
  • रात्रि अधिक होने पर नहीं मिल रहा वाहन
  • डायल १०० ने युवती को पहुंचाया घर तक

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत एक युवती जिसे अपने गांव मडवाहा जाना था चूंकि रात्रि अधिक हो चुकी थी इस कारण उसे कोई साधन नहीं मिल रहा था। जिस पर युवती द्वारा ४ जुलाई की रात्रि ११:०९ बजे डायल १०० को काल कर सहायता मांगी गई। सूचना प्राप्त होने पर थाना सिमरिया में तैनात डायल १०० वाहन को सहायता के लिए रवाना किया गया। डायल १०० में तैनात आरक्षक श्याम सिंह एवं पायलट रामकिशोर ने मौके पर पहुंचे तो युवती ने कहा कि उसे अपने गांव मडवाहा जाना है लेकिन रात्रि होने के कारण कोई साधन नहीं मिल रहा है। डायल १०० वाहन स्टॉफ द्वारा युवती की सहायता करते हुए उसे वाहन में बैठाकर उसके ग्राम मडवाहा तक पहुंचाया। युवती व उसके परिजनों द्वारा डायल १०० का आभार जताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती दमोह से आयी थी इस कारण रात्रि अधिक होने से उसे कोई साधन नहीं मिल रहा था।

यह भी पढ़े -ग्रीन कॉरीडोर के रूप में विकसित होगा बाइपास मार्ग, 18 जुलाई को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल करेंगे उद्घाटन

Created On :   6 July 2024 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story