Panna News: नजरबाग ग्राउंड में चल रहे पन्ना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ समापन

नजरबाग ग्राउंड में चल रहे पन्ना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ समापन
  • नजरबाग ग्राउंड में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेण्ट
  • पन्ना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ समापन

Panna News: शहर के नजरबाग ग्राउंड में क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा पन्ना प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट 12 अप्रैल से प्रारंभ किया गया था जिसमे 5 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में पन्ना के सभी खिलाडियों ने हिस्सा लिया। आज रविवार को पन्ना प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया। यह मैच पन्ना पैंथर व पन्ना हरिकेन के मध्य खेला गया। पन्ना हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पन्ना पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 98 रन बनाए। सानू खरे ने शानदार 32 रनों की पारी खेली एवं गौतम ने भी 32 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना हरिकेन की शुरुआत अच्छी रही लेकिन टीम के स्टार खिलाडी गोलू शर्मा और आशीष खरे का विकेट गिरने के बाद टीम यह लक्ष्य प्राप्त नही कर पाई और 10 ओवर्स में 96 रन ही बना पाई। इस प्रकार पन्ना पैंथर ने यह मैच 2 रनो से जीत लिया। शानू खरे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन में सभी क्रिकेट प्रेमियों ने टूर्नामेंट के आयोजन समिति के सदस्यों को वाजिद अली, बबलू यादव, ऋषभ सिंह, आदर्श अयान खान, आशीष का धन्यवाद दिया एवं टूर्नामेंट में दोनों टीम विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरण पन्ना नगर के समाजसेवी जीतेश गुप्ता के द्वारा दिया गया।

Created On :   28 April 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story