Panna News: अमरईया के जंगल में चार दिन से धधक रही है आग, करीब चार किलोमीटर तक जंगल को बडे पैमाने पर हुआ नुकसान

अमरईया के जंगल में चार दिन से धधक रही है आग, करीब चार किलोमीटर तक जंगल को बडे पैमाने पर हुआ नुकसान
  • अमरईया के जंगल में चार दिन से धधक रही है आग
  • करीब चार किलोमीटर तक जंगल को बडे पैमाने पर हुआ नुकसान

Panna News: जिले के वन क्षेत्र जंगल में आग लगने की घटनायें लगातार सामने आ रही है। जंगल में आग लगने के बाद वन विभाग के पास वन अग्नि से कम से कम नुकसान हो इसको लेकर संसाधनों की कमीं बनी हुई है और जंगलो में आग लगने के बाद स्थिति यह देखी जा रही है कि कई-कई दिन तक जंगल आग से धधक रहे है और बडे पैमाने पर पेड़ो वनस्पतियों और जंतुओं को नुकसान उठाना पड रहा है। बृजपुर क्षेत्र स्थित अमरईया की बीट जंगल में लगी आग चार दिन से लगातार धधक रही है। सतना सीमा क्षेत्र के जंगल से अमरईया बीट में पहुंची आग से पिछले चार दिनों के दौरान करीब चार किलोमीटर दूर अमरईया से भसूडा तक का जंगल में आग फैली हुई है और इससे बडे पैमाने पर नुकसान हो चुका है। वन विभाग की स्थानीय टीम उपलब्ध संसधानों से आग बुझाने की कोशिश कर रही है परंतु बडे क्षेत्र में आग फैल जाने से आग बुझाने के कार्य में वन विभाग की टीम को सफलता प्राप्त नहीं हो रही है।

वन अग्नि को रोकने के लिए वन विभाग के उपायों और पूर्व तैयारियो पर सवाल खडे हो रहे है लोगों का कहना है कि वन विभाग के पास अग्नि से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है साथ ही वन अग्नि घटनाओं के लिए वन विभाग की योजना अपर्याप्त है जिस पर आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। वहीं वन अग्नि की दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय समुदाय की भागीदारी महत्वपूर्ण हो जाती है किन्तु आग बुझाने के कार्य में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चि कर पाने में वन विभाग सफल नहीं है और स्थिति यह है कि न के बराबर वन विभाग के कर्मचारियों की टीम आग बुझाने के कार्य में लगी हुई है जिससे कि आग बुझाने में सफलता नहीं मिल रही है और बडे पैमाने पर आगजनि से अमरईया के जंगल को अब तक नुकसान हो चुका है। जंगल में आग लगने होने की जानकारी के बाद बीते दिवस उत्तर वनमंडल एक वरिष्ठ अधिकारी भी पहुुंचे थे जिन्होंने वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों से जानकारी ली गई तथा निर्देश दिए गए परंतु संसाधनों की कमी से आग को बुझाना चुनौती का कार्य बना हुआ है वन विभाग के जो स्थानीय कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना था कि बडे क्षेत्र की आग बुझाई गई है।

गर्मी बढऩे के साथ ही जंगल में बढ रही है आगजनि की घटनायें

गर्मी होने के साथ ही जंगल में आग लगने की घटनायें लगातार बढ रही है जिसकी वजह इस समय स्थानीय समुदाय के लोगों का जंगलों में महुआ आदि बीनने के लिए पहुंचना और लापरवाही से सिगरेट या बीड़ी जलाकर फेंक देना, सूखे पत्तों को जलना और उसे बुझाये बिना ही छोड देना जैसी मानवीय गतिविधियां शामिल है। इसको लेकर वन विभाग द्वारा स्थानीय समुदाय को जागरूक किए जाने की बातें की जा रही है परंतु इस तरह से आग लगाने वालों की निगरानी को लेकर वन विभाग का तंत्र काफी कमजोर है और कार्यवाहियां भी नहीं की जा रही है। वन विभाग के अमले की रात्रिकालीन गश्ती इस समय मजबूत होनी चाहिए परंतु वन अग्नि प्रबंधन के मामले में वन विभाग की स्थिति काफी कमजोर है। वन विभाग को आग लगने की जानकारी तब पता चलती है तब आग विकराल रूप धारण कर जंगल के लंबे क्षेत्र को आगोश में ले चुकी होती है।

Created On :   28 April 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story