Panna News: पट्टाचार्य महोत्सव के लिए २८ अप्रैल को जाएगा श्रृद्धालुओं का जत्था

पट्टाचार्य महोत्सव के लिए २८ अप्रैल को जाएगा श्रृद्धालुओं का जत्था
  • गोधा परिवार के द्वारा पट्टाचार्य महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा
  • पट्टाचार्य महोत्सव के लिए २८ अप्रैल को जाएगा श्रृद्धालुओं का जत्था

Panna News: परम पूज्य गणाचार्य श्री १०८ विराग सागर जी महाराज के समाधिस्थ होने के पश्चात उनके अंतिम वचनों को साकार करने के लिए इंदौर में दिनांक २७ अप्रैल से ०२ मई तक गोधा परिवार के द्वारा पट्टाचार्य महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें जैन समाज के प्रमुख 12 आचार्य एवं 400 साधु संतों एवं लाखों श्रद्धालुओं की साक्षी में परम पूज्य 108 चार्यशिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज को पट्टाचार्य पद पर आसीन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए देवेंद्रनगर से लगभग 100 श्रद्धालु इंदौर पहुंचेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रावक सृष्टि, शुभम जैन माइकल के निर्देशन में श्री प्रेमचंद जैन, सुरेंद्र जैन, कमलेश जैन, प्रमोद जैन, नितिन जैन, आनंद जैन, शैलेंद्र जैन डब्बू, पुष्पेंद्र जैन सहित लगभग 70 गुरु भक्त पट्टाचार्य महोत्सव में शामिल होंगे एवं अपने-अपने पुण्य की वृद्धि करेंगे।

Created On :   28 April 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story