पन्ना: गुड़ विक्रेता व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई ९ हजार रूपए की रकम में से ६५०० रूपए बरामद, बाइक भी हुई जप्त

गुड़ विक्रेता व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई ९ हजार रूपए की रकम में से ६५०० रूपए बरामद, बाइक भी हुई जप्त
  • गुड़ विक्रेता व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
  • लूटी गई ९ हजार रूपए की रकम में से ६५०० रूपए बरामद
  • बाइक भी हुई जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक ४ जुलाई को पन्ना से वापिस अपने घर अजयगढ जा रहे गुड़ विक्रेता व्यापारी के साथ मारपीट कर ९ हजार रूपए लूटे जाने की घटना के मामले में पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने पर सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों मुन्ना यादव पिता पूरन यादव उम्र 42 वर्ष निवासी दहलान चौकी एवं विनोद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी खजुरी कुडार थाना कोतवाली पन्ना को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम में से ६५०० रूपए नगदी बरामद की गई तथा घटना के दौरान उपयोग की गई मोटर साइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विनोद कुमार पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र ३५ वर्ष निवासी अजयगढ़ ने दिनांक ५ जुलाई को कोतवाली पन्ना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक ४ जुलाई को गुड़ बेचने पन्ना आया था शाम को वापिस अजयगढ़ जा रहा था हर्रा चौकी दहलान चौकी के पास मुन्ना यादव निवासी दहलान चौकी पन्ना ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मारकर जेब से ९ हजार रूपए लूट लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर नये कानून के तहत लूट का प्रकरण बीएनएस एक्ट की धारा ३०९(६), ३(५) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -रथयात्रा महोत्सव पन्ना टू जनकपुर, ठाठ-बाट के साथ रथ में सवार होकर ब्याह रचाने के लिए निकले भगवान श्री जगन्नाथ

नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए गए तथा अतिरिक्त पुलिस श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पन्ना एस.पी.सिंह बघेल के मार्र्गदर्शन में टीआई रोहित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए चौपरा मंदिर के पास जंगल की ओर जा रहे दो संदेहियों को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया। जिन्होंने पंूछताछ में वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया गया इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी ली गई तलाशी में आरोपियो के कब्जे से लूट की रकम ९ हजार रूपये में से ६५०० रूपये एवं घटना में उपयोग की गई बाइक को जप्त किया गया तथा आरोपियों गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचें: डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय

इनका रहा सराहनीय योगदान

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, बृषकेतु रावत, नीरज रैकवार, जागेंद्र शर्मा, अरूण अहिरवार, शिवस्वरूप तिवारी, सर्बेन्द्र अहिरवार, आरक्षक अनुराग, बेटालाल,सत्यम अग्निहोत्री, बीरेन्द्र पाठक, रामगोपाल, अभिषेक यादव, चंद्रपाल प्रजापति, शिव प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़े -रास्ता रोककर की मारपीट, धरम सागर तालाब के पास शंकर जी मंदिर की घटना

Created On :   8 July 2024 10:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story