पन्ना: जेल को सुधार गृह समझकर जीवन परिवर्तन करें: ब्रह्माकुमारी

जेल को सुधार गृह समझकर जीवन परिवर्तन करें: ब्रह्माकुमारी
  • जेल को सुधार गृह समझकर जीवन परिवर्तन करें: ब्रह्माकुमारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा जिला जेल पन्ना में महिला वार्ड के लिए ठंडे पानी की आवश्यकता को देखते हुए एक वाटर कूलर उपहार स्वरूप भेंट किया गया एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बहिन जी ने सभी बंदियों को समझाते हुए कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं परिवार, समाज और पूरे विश्व को क्षति पहुंचता है नशा नाश की जड़ है। व्यसनों का शिकार होना अपने जीवन को नर्क बनाना है। व्यसनों के कारण ही आज हमारा समाज पतन की ओर जा रहा है। बहिनजी ने अनेक चित्रों एवं उदाहरण के माध्यम से सभी प्रकार के व्यसनों से होने वाले नुकसान से अवगत कराया एवं कहा कि मानव परमात्मा की सबसे सुंदर रचना है इसलिए इंसान को अपने अनमोल जीवन को नशे में व्यर्थ गंवाने से बचाते हुए उसे स्वयं का विकास, परिवार एवं समाज के कल्याण में लगाना चाहिए। जीवन को बचाना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म अथवा कर्तव्य है। नशा छोडऩे के लिए हमें अपने आप में दृढ़ प्रतिज्ञा करनी होगी एवं रोज कुछ समय ध्यान के लिए अवश्य निकालना है। सभी को नशा छोडऩे के लिए प्रतिज्ञा कराई गई। इस दौरान शकुंतला बहिन ने भी अपने विचार रखे एवं संस्था का परिचय दिया, जेलर श्री मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना की।

यह भी पढ़े -बिटनरी से रानीबाग मार्ग की सड़क में भरा पानी, राहगीर हो रहे परेशान, वाहनों को निकलने में दिक्कत

Created On :   15 July 2024 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story