- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत मित्रों का ग्राम विकास योजना...
प्रशिक्षण आयोजित: पंचायत मित्रों का ग्राम विकास योजना पर प्रशिक्षण आयोजित, पारदर्शी ग्राम पंचायत बने, पंचायत मित्रों को किया प्रशिक्षित
- पंचायत मित्रों का ग्राम विकास योजना पर प्रशिक्षण आयोजित
- पारदर्शी ग्राम पंचायत बने
- पंचायत मित्रों को किया प्रशिक्षित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायतों को पारदर्शी बनाने सरकार ने कई पोर्टल विकसित किये है। पंचायत दर्पण, मेंरी पंचायत, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, जीपीडीपी पोर्टल तैयार कर आम नागरिकों के लिये पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराकर पारदर्शिता का काम किया है। ऑंनलाईन जानकारी को सुगम तरीके से देखना एवं एकजाई कर जनउपयोगी बनाने का कार्य समर्थन संस्था अपने पंचायत मित्रों के माध्यम से अजयगढ के 30 पंचायत में इसकी शुरूआत की है। पारदर्शी ग्राम पंचायत बने, ऑंनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल सकारात्मक कर विकास को गति प्रदान करना संस्था का प्रयास है।
यह भी पढ़े -पन्ना जिले में 1.60 लाख हेक्टयर क्षेत्र में लिफ्ट सिंचाई परियोजना स्वीकृत
वर्ष 2023 से २०24-25 तक की कार्ययोजना को एकजाई करना एवं फैक्टशीट तैयार कर समुदाय एवं ग्राम पंचायत के साथ सांझा कर उसको दीवार लेखन कराने में संस्था सहयोग कर रही है। पहले चरण में 10 ग्राम पंचायत की कार्ययोजना का अध्ययन कर समुदाय के साथ चर्चा कर उसको दीवार में लिखवाने एवं पारदशी करने का कार्य किया जा रहा है। पंचायत मित्रों को दो दिन दस्तावेज तैयार करना एवं 2 दिन फील्ड अभ्यास करना एवं पंचायत के साथ बैठक करने की कार्ययोजना पर संस्था के वरिष्ठ साथी राजकुमार मिश्रा द्वारा पंचायत मित्रों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस दौरान दीपक चौधरी, मीत पटेल, फरीदा बी, विनीत द्विवेदी, विकास एवं लखन लाल शर्मा, ज्ञानेन्द्र तिवारी प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -पार्षद के लिए दो एवं जपं सदस्य पद के उप निर्वाचन के लिए चार अभ्यर्थी मैदान में, 11 सितम्बर को होगा मतदान, चुनाव चिन्ह आवंटित
Created On :   2 Sept 2024 5:15 PM IST