पन्ना: फुटपाथ पर वर्कशॉप संचालित करने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

फुटपाथ पर वर्कशॉप संचालित करने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
  • फुटपाथ पर वर्कशॉप संचालित करने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में यातयात थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा यातायात पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाते हुए शहर के ऐसे स्थान जहां दोपहिया व चारपहिया वाहनों का सुधार व सर्वसिंग करने वाले दुकान संचालक दो वाहनों को सडक पर खडाकर उसमें सुधार कार्य करते हैं जिससे आम रास्ता बाधित होता है जिससे लोगों को परेशानी होती है।

यह भी पढ़े -जिले में धारा 144 प्रभावशील , धरना, प्रदर्शन व नारेबाजी पर रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध

इसके अलावा भोजनालय, चाय की दुकानें जिनके दुकान संचालक भी फुटपाथ पर कुर्सी टेबल लगाकर यातायात बाधित करते है। ऐसे सभी वार्कशापों एवं दुकान संचालकों पर कार्यवाही कर सडक से अतिक्रमण हटाया गया साथ ही इन सभी को हिदायत दी गई कि रोड पर या फुटपाथ पर किसी प्रकार का सामान फैलाकर न रखा जाए। इसके अलावा भी शहर के अन्दर नो इंट्री जोन में प्रवेश करने वाले एक ट्रक चालक पर कार्यवाही की गयी। वाहन चैकिंग के दौरान आचार संहिता का पालन करते हुये वाहनो में लगे पार्टी चिन्हों को निकलवाया गया। वाहन चैकिंग के दौरान कुल 50 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 16700 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लोकसभा निर्वाचन की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा

Created On :   19 March 2024 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story