- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमृत सरोवर तालाब में पानी की एक...
पन्ना: अमृत सरोवर तालाब में पानी की एक बूंद नहीं, लहलहा रही है फसल
- अमृत सरोवर तालाब में पानी की एक बूंद नहीं, लहलहा रही है फसल
- ग्राम पंचायत भैरहा में कराए गए तालाब निर्माण में व्यापक अनियमिततायें
- भारत सरकार की योजना में पंचायत के जिम्मेदार लगा रहे हैं पलींता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देश की आजादी के ७५ वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को दूर करने के लिए भारत देश के प्रत्येक जिले में कम से कम ७५ अमृत सरोवरों का निर्माण व पुर्नद्धार करने की योजना बनाई थी। इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य लक्ष्य, जल परिदृश्य को बदलना, अजीविका बढाना और आने वाली पीढियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। अमृत सरोवर तालाब मिशन की सफलता के लिए संसाधन जुटाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, उपयोजनाओं और राज्य विशिष्ट पहलों को शामिल किय गया। भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण मिशन में पंचायत के जिम्मेदार पलींता लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अजयगढ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भैरहा का सामने आया है जहां महात्मा गांधी मनरेगा अभिशरण से अमृत सरोवर तालाब १६.८२ लाख रूपए की लागत का स्वीकृत किया गया था लेकिन निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत भैरहा के द्वारा इस निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमिततायें करते हुए लाखों रूपए की राशि को बंदरबांट कर लिया गया है।
यह भी पढ़े -शाहनगर पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ ने ली समीक्षा बैठक
जहां पर अमृत सरोवर तालाब बनाया गया है वहां पर एक बूंद पानी नहीं हैं। पानी की जगह सरसों की फसल लहलहा रही है। मौके पर जाकर देखा गया तो इस निर्माण कार्य में मशीन के द्वारा थोडी बहुत खुदाई करते हुए पिचिंग के नाम पर पत्थर चिपकाकर औपचारिकता की गई है। बेस्ट बियर का जो निर्माण किया गया है उसको उल्टा-सीधा बनाया गया है। अमृत सरोवर तालाब में मिशन गैर सरकारी संसाधनों के साथ नागरिक जुडाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने, सामुदायिक भागीदारी को बढावा देने वाले उद्देश्यों को भी यहां की ग्राम पंचायत द्वारा नजरअंदाज करने का कार्य किया गया है। अमृत सरोवर तालाब निर्माण में जिस तरीके से अनियमिततायें की गईं हैं उसमें पंचायत के अलावा संबधित उपयंत्री की भी भूमिका संलिप्त है। जिला पंचायत के द्वारा एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करते हुए कार्यवाही की जाकर निर्माण एजेन्सी से रिकवरी करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशानुरूप ग्राम पंचायत भैरहा में अमृत सरोवर तालाब पुर्ननिर्माण करवायें जिससे उस क्षेत्र के किसानों को उनकी खेती के लिए पानी व ग्रामीणों को निस्तार के लिए उस तालाब से पानी की उपलब्धता हो सके।
यह भी पढ़े -तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
नहीं मिला मजदूरों को कार्य, पैसा खा गए
गांव का एक वृद्ध मैकूलाल कहता है कि सुना है १७ लाख का तालाब बना है। मजदूरों को काम नहीं मिला सब पैसा खा गए। एक बूंद पानी नहीं हैं कैसे होगी किसानों के खेतों की सिंचाई।
सचिव कहते हैं कि इस बरसात में देखेंगे पानी रूकता है कि नहीं
ग्राम पंचायत भैरहा में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाए गए अमृत सरोवर तालाब को दो बरसात मिल चुकी है लेकिन पानी नहीं रूका है। अब ग्राम पंचायत सचिव अविनाश गर्ग कहते हैं कि आने वाली बरसात में देखेंगे कि पानी रूकता है तो ठीक है नहीं तो आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इस अमृत सरोवर तालाब का निर्माण पिछले ग्राम पंचायत के कार्यकाल में हुआ था।
यह भी पढ़े -अज्ञात चार पहिया वाहन की मोटर साइकिल में ठोकर से एक की मौत, तीन घायल
इनका कहना है
यह बहुत ही गंभीर विषय है इसको चैक कराता हूं, जांच करवाउंगा। निश्चित रूप से कार्यवाही होगी।
संघ प्रिय
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना
Created On :   11 Feb 2024 1:12 PM IST