- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सेवानिवृत्त शिक्षक पिता के साथ...
पन्ना: सेवानिवृत्त शिक्षक पिता के साथ पुत्र ने अभद्रता कर हंसिया से हमले कर किया प्रयास
- पुत्र द्वारा लंबे समय की जा रही प्रताडऩा से तंग सेवानिवृत्त शिक्षक
- सेवानिवृत्त शिक्षक पिता के साथ पुत्र ने अभद्रता कर हंसिया से हमले कर किया प्रयास
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुत्र द्वारा लंबे समय की जा रही प्रताडऩा से तंग सेवानिवृत्त शिक्षक पिता की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अभद्रता करने तथा जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय मुन्नीलाल विश्कर्मा उम्र ७० वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ९ सतना रोड देवेन्द्रनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २३ जुलाई २०२४ की शाम को वह बिजावर स्थित अपने पैत्रिक आवास से देवेन्द्रनगर स्थित अपने घर आया था रात करीब ९ बजे बात है पुत्र पवन विश्कर्मा द्वारा उसे गालियां देते हुए कहा कि इसे भगाओ और हंसिया लेकर मारने के लिए दौड़ा तब मेरी पत्नी ने बीच में आकर मुझे बचा लिया इसके बाद कुछ समय के लिए बाजार चला गया और नीचे वाले कमरे में दरवाजा बंद करके लेट गया लेकिन फिर शराब पीकर बौखलाने लगा तब उसने डायल १०० पर शिकायत दर्ज कराई फरियादी पिता ने बताया कि उसका पुत्र १५ वर्षाे से उसे प्रताडित कर रहा है और अब जान का खतरा दिखाई दे रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ३५१(२) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -पुरुष एकल के पहले दौर में सुमित नागल का सामना फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से
Created On :   26 July 2024 10:49 AM IST