Panna News: अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आए आधा दर्जन से अधिक रिहायशी मकान

अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आए आधा दर्जन से अधिक रिहायशी मकान
  • अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आए आधा दर्जन से अधिक रिहायशी मकान
  • कच्चे मकानों के छानी छप्परे जले
  • बड़े पैमाने पर घरों मेें रखा अनाज और सामग्री जली

Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हाटूपुर में आज अज्ञात कारणों के चलते आगजनि से हुई घटना से हाय तौबा मच गई है। गांव के आधा दर्जन से भी अधिक लोगों किसानों के घर में रखा लाखों रूपए का अनाज गेहंू चना व अन्य प्रकार के अनाज जलकर नष्ट हो गए। किसानों के कच्चे घरों के छानी छप्पर जलकर पूर तरह से खाक हो गए है। लोगों के घरो में रखा समान भूसा, चारा गृहस्थी की सामग्री जल जाने की जानकारी आई। आगजनि की घटना की जानकारी मिलने पर तहसीदार शशिकांत दुबे राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की टीम तथा स्थानीय ग्रामीणो द्वारा आग बुझाने को लेकर दिखाई गई एकजुटता से देर शाम तक आग पर काबू पा लिए जाने की जानकारी सामने आई है। बची खुची सुलगती आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आगजनि की घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार गांव स्थित किसानों के खेतों की नरवाई में आग लगी थी। करीब ०२ बजे दिन में लोगों द्वारा देखा कि गांव के कुछ लोगों के कच्चे घरों में आग लगी है और आग धीरे-धीरे दूसरे घरों को भी आगोश में ले रही है यह देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए और गांव के लोग अपने स्तर पर जहां जिसे पानी मिला उसे डिब्बों आदि में लेकर आग बुझाने के लिए दौड पडे और तब तक आग कई घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

स्थानीय लोगों व ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के लिए प्रयास करते हुए तहसीलदार शशिकंात दुबे को सूचना दी गई जिसके बाद तहसीलदार स्वयं मौके पर पहुंच गए और फायर बिगे्रड टीम आग बुझाने के लिए पन्ना से बुलाई गई जिसके बाद करीब ०४ बजे फायर बिग्रेड की टीम वाहन के साथ आग बुझाने के लिए हाटूपुर पहुंच गई और आग बुझाने को लेकर फायर बिग्रेड की टीम द्वारा पानी का छिडकाव शुरू किया गया। करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय लोगों व पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया किन्तु इन ४-५ घंटो के दौरान आगजनि की घटना से किसानों को भारी नुकसान हो गया है। तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल पूरी तरह से आग को शांत करने का काम जारी है ताकि बची खुची आग से फिर आग न भडके। स्थानीय किसानो ग्रामीणों जिन्हे आगजनि की घटना से नुकसान हुआ है वह नुकसान कितना है इसका आंकलन अभी नहीं हुआ है। पंचनामा कार्यवाही को लेकर यह जानकारी संंबधितों से ली जायेगी कि उन्हें आगजनि की घटना में कितना नुकसान हुआ है। बताते है कि एक घर में घर के अंदर दो पडिया भी मौजूद थी जिनके जीवित बचने की संभवाना न के बराबर है। आगजनि की घटना में जिन लोगों के घरों में आग लगी है उनमें अनूप दीक्षित, रामदास पाल, रविंद्र दीक्षित, ऋतुराज दीक्षित, मुलुपाल, खज्जू गौड़ सुरेश गौड़ महंती आदि के मकान शामिल है।

फायर बिग्रेड नहीं होने से आगजनि को लेकर असुरक्षित क्षेत्र

बृजपुर थाना क्षेत्र तीन दर्जन से भी अधिक गांव स्थित है और गर्मी के मौसम आए दिन आगजनि की घटनायें घटित हो रही है आगजनिक की घटनाओं के बाद आग बुझाने के कार्य में लोग अपने आपको असहाय पा रहे है वजह यह है कि आगजनि की घटना पर त्वरित रूप से आग बुझाने की कार्य हेतु न तो फायर बिग्रेड वाहन है और न ही आग बुझाने वाली कोइ टीम। आगजनि की घटनाओं पर ३५-४० और भी इससे अधिक दूरी पन्ना से फायर बिग्रेड का वाहन आग बुझाने के लिए पहुंचता है वह भी त्वरित रूप से नहीं पहुंचता और ऐसे में आगजनि की घटना के बाद आग बुझाने के कार्य में काफी बिलब हो जाता है और इसका बडा नुकसान जिनके घरों मकानों खेत खलिहानो में आग लगती है उन्हें उठाना पड रहा है। क्षेत्रवासियो की मांग है कि बृजपुर थाना में फायर बिग्रेड की टीम और वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था की जाये।

Created On :   27 April 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story