Panna News: भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में फंसी जाइलो कार हुई क्षतिग्रस्त, चार घायल

भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में फंसी जाइलो कार हुई क्षतिग्रस्त, चार घायल
  • भीषण सड़क हादसा
  • दो ट्रकों की टक्कर में फंसी जाइलो कार हुई क्षतिग्रस्त, चार घायल

Panna News: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ४३ में आमा नर्सरी के पास केन नदीं पुल पर आज एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसमें एक ट्राला जो कि दूसरे ट्रला को ओव्हरटेक कर रहा था और एक ट्राला ने जाईलो कार को टक्कर मार दी। जाइलो कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे कटनी के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राला क्रमांक एन.एल.-०१-एएच-८४७३ व एन.एल.-०१-एएच-८४७५ पवई से कटनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही जाइलो कार क्रमांक एम.पी.-35-जेडसी-6898 जिसमें पांच लोग सवार थे वह पन्ना जिले के मोहन्द्रा जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने जाइलो कार को टक्कर मार दी जिससे वह करीब 20 फीट तक घिसटती चली गई और पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक से जा टकराई।

इस हादसे में कार में सवार मनोज चौरसिया 40 वर्ष, अरुण विश्वकर्मा २१ वर्ष, सुखदेव 41 वर्ष व विजय सोनी 31 वर्ष घायल हो गए सभी घायल दनवारा के निवासी हैं। योगेन्द्र दुबे 21 वर्ष वह भी दनवारा के निवासी हैं और कार में सवार थे और उन्हें भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही शाहनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद अरुण विश्वकर्मा व मनोज चौरसिया की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कटनी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा दोनों ट्रकों द्वारा ओवरटेक करने के कारण हुआ जिससे क्षेत्र में यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

Created On :   27 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story