Panna News: समग्र एवं पेंशन ई-केवायसी कार्य में कम प्रगति पर सचिव एवं रोजगार सहायक को किया अवैतनिक

समग्र एवं पेंशन ई-केवायसी कार्य में कम प्रगति पर सचिव एवं रोजगार सहायक को किया अवैतनिक
  • समग्र एवं पेंशन ई-केवायसी कार्य में कम प्रगति पर
  • सचिव एवं रोजगार सहायक को किया अवैतनिक

Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने समग्र एवं पेंशन ई-केवायसी कार्य में लक्ष्य अनुरूप कम प्रगति पर 12 सचिव एवं 15 रोजगार सहायकों को नो वर्क, नो पे के आधार पर एक से लेकर 10 दिवस तक अवैतनिक करने की कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि गत 2 से 4 अप्रैल तक जिला कलेक्टर द्वारा जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में शत-प्रतिशत ई-केवायसी के निर्देश सभी ग्राम पंचायतों को दिए गए थे। जनपद पंचायत द्वारा प्रेषित जानकारी के आधार पर गत 15 अप्रैल तक की प्रगति की समीक्षा जिला स्तर पर की गई एवं न्यून प्रगति पर संबंधितजनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा गया था। निर्धारित समयावधि में प्राप्त जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने तथा 24 अप्रैल को ई-केवायसी कार्य की पुन: समीक्षा में अपेक्षित प्रगति न होने पर अवैतनिक करने संबंधी आदेश जारी किया गया है।

अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरकोला के सचिव हरप्रसाद अहिरवार, मोहाना के जयकरण लोध एवं बीरा के धर्मराज दुबे, शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बोरी के समनुआ साहू, जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत सिलधरा के बाबूलाल अहिरवार, रमखिरिया के रामलखन तिवारी, कुड़ार के ठाकुर प्रसाद यादव एवं जनवार के सूर्यप्रताप यादव तथा गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पगरा के विष्णु पाण्डेय, सिंघौरा के काशी प्रसाद यादव, विक्रमपुर के पहलवान सिंह राजपूत और सिरी ग्राम पंचायत के सचिव काशी प्रसाद यादव के पारिश्रमिक से निर्धारित दिवस की वेतन कटौती की जाएगी। इसी तरह जनपद पंचायत अजयगढ़ की ग्राम पंचायत कटर्रा के ग्राम रोजगार सहायक चुनवाद प्रजापति, बरकोला के रामदेव तिवारी, मोहाना के रामकुमार अहिरवार एवं बीरा के नंदराम यादव, शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गजंदा के सुजान सिंह एवं बिलपुरा के काशीराम, जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत मकरी कुठार के अशोक वर्मा, सिलधरा के लालू प्रसाद यादव, रमखिरिया के बीरेन्द्र मिश्रा (अतिरिक्त प्रभार) मूल ग्राम पंचायत बृजपुर, सकरिया के लोकेन्द्र सिंह एवं कुड़ार के शिवेन्द्र चनपुरिया, जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत पगरा के वीरेन्द्र पटेल, सिंघौरा के विक्रम सिंह, सुंगरहा के अनुराग पटेल और ग्राम पंचायत सिरी के रोजगार सहायक नरेन्द्र कुमार पाठक को निर्धारित दिवस के लिए अवैतनिक किया गया है।

Created On :   27 April 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story