- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मई माह में ग्रीष्मकालीन खेल...
Panna News: मई माह में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, 1 से 7 मई तक होंगे पंजीयन

- मई माह में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
- 1 से 7 मई तक होंगे पंजीयन
Panna News: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी मई माह में किया जाएगा। इसमें 9 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी रूचि अनुसार निर्धारित खेल विधाओं में सहभागिता कर सकेंगे। इसके लिए आगामी 1 से 7 मई तक पंजीयन किया जाएगा, जबकि जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर खेल प्रशिक्षण शिविर 9 से 31 मई तक आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन पन्ना में हॉकी एवं वॉलीबाल, छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में एथलेटिक्स, मलखम्ब, खो-खो, फुटबॉल एवं कबड्डी तथा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना एवं फिटनेस ट्रेनिंग अकेडमी पन्ना में मार्शल आर्ट के तहत वुशू, जु जित्सु, कराते व सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड स्तर पर पवई में खो-खो एवं वॉलीबाल, गुनौर में कबड्डी, खो-खो एवं मार्शल आर्ट, शाहनगर में बॉस्केटबाल एवं कबड्डी तथा अजयगढ़ विकासखण्ड में फुटबॉल, वॉलीबाल एवं मार्शल आर्ट विधा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के तारतम्य में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों व खेल प्रशिक्षकों सहित आयोजन से जुड़े विभिन्न संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक सुझाव प्राप्त कर शिविर के बेहतर आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न खेल में सहभागिता के लिए स्कूलों के माध्यम से अधिकतम विद्यार्थियों के पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी तरह खेलवार प्रभारी की नियुक्ति कर छात्र-छात्राओं को खेल प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। साथ ही विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए। स्थानीय निकाय द्वारा अस्थायी शौचालय सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का प्रबंध किया जाए। समन्वय के साथ खेल स्थल पर समय पूर्व जरूरी मरम्मत कार्य भी पूर्ण कर लें। उन्होंने मेडिकल टीम की तैनाती, विभिन्न खेलों के बैनर बनवाने और गर्मी के मौसम में आवश्यक प्रबंध सहित खिलाडिय़ों के लिए जनसहयोग एवं स्थानीय प्रशासन के माध्यम से स्वल्पाहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। विकासखण्ड स्तर पर खेल गतिविधियों के संचालन के लिए खेल प्रशिक्षकों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एसडीएम, एसडीओपी एवं जनपद पंचायत सीईओ से आवश्यक समन्वय के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक शिविर उपरांत पांच मिनिट के बौद्धिक चर्चा सत्र के आयोजन एवं खिलाडिय़ों के स्वास्थ्य परीक्षण पर भी चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने खेल मैदान की व्यवस्थाओं, प्रशिक्षक एवं पीटीआई के दायित्व, शासकीय एवं निजी विद्यालयों के अधिकाधिक छात्र खिलाडियों की सहभागिता तथा टैलेन्ट सर्च, खेल सामग्री की उपलब्धता सहित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की विस्तृत रूपरेखा के बारे में अवगत कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे ने खिलाडिय़ों की सुविधाओं के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं खेल विभाग से धीरज कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।
Created On :   27 April 2025 1:02 PM IST