- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ओबीसी महासभा ने अपनी मांगों को लेकर...
Panna News: ओबीसी महासभा ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

- रैपुरा में ओबीसी महासभा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर
- राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
Panna News: रैपुरा में ओबीसी महासभा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। लगभग ११ बजे अवंतीबाई चौक पर १०० से अधिक लोगों की मौजूदगी रही। उन्होंने पहले अवंतीबाई चौक पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रदर्शन के रूप में रैली निकाली। जो अवंतीबाई से होती हुए कटनी तिराहा, बस स्टैंड होते हुए नवीन मार्केट में समाप्त हुई। यहां रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी व प्रभारी एसडीओपी पवई राजीव भदौरिया को ओबीसी महासभा ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी-एसटी की आबादी ९० फीसदी है फिर भी प्रशासन और समन्वयवादी विचारधारा के लोगों की आवाज को कुचल दिया जाता है उन्होंने इसका विरोध दर्ज कराया। ओबीसी महासभा ने बघवार स्थित शराब दुकान ग्रामीणों के विरोध के बाद भी खोले जाने का विरोध किया।
रैपुरा के नीरज लोधी के ऊपर दर्ज एक मामले पर ओबीसी महासभा ने निष्पक्ष जांच की मांग की। किसानों के लिए सरकार द्वारा पूर्व में घोषित चार हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का बोनस तुरंत दिया जाए एवं ओबीसी आरक्षण को भी ज्ञापन में शामिल किया। इस दौरान रैली में पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही। जहां पुलिस लाइन सिमरिया, थाना शाहनगर थाना एवं रैपुरा पुलिस की टीम पूरी रैली एवं ज्ञापन के दौरान मौजूद रही।
इनका कहना है
ओबीसी ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार रैपुरा को हमारी मौजूदगी में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। पुलिस थाने में दर्ज एक मामले को लेकर भी ज्ञापन में लेख है उसकी भी हम निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करेंगे।
राजीव भदौरिया, प्रभारी एसडीओपी पवई
Created On :   27 April 2025 12:27 PM IST