- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पवई...
Panna News: शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पवई में भारत मानक ब्यूरो ने आयोजित की टेक्निकल प्रश्नोत्तरी

- शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पवई में
- भारत मानक ब्यूरो ने आयोजित की टेक्निकल प्रश्नोत्तरी
Panna News: भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में 26 अप्रैल को इंडस्ट्रीयल माइनिंग शूज के स्टेंडर्स विषय पर टेक्निकल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात संस्था में गठित बीआईएस क्लब के सदस्यों के द्वारा इंडस्ट्रीयल माइनिंग शूज के स्टेंडर्स विषय पर उन्हें प्रदाय किए गए तकनीकी प्रश्न पत्र को हल किया गया। प्रश्न पत्र हल करने हेतु प्रतिभागियों को 01 घंटे का समय दिया गया। बीआईएस क्लब मानक मित्रों द्वारा हल किए गए प्रश्न पत्र तथा उत्तरों का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण उपरांत प्रतिभागियों में से क्रमश: प्रथम स्थान पर श्रीपाल चौधरी, द्वितीय स्थान पर जयदीप मिश्रा, तृतीय स्थान पर सुश्री मुस्कान गुप्ता तथा चतुर्थ स्थान पर आने वाली मोहित साहू को भारत मानक ब्यूरो की ओर से नकद पुरुस्कार से संस्था प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के मेंटर रामपाल कुशवाहा द्वारा किया गया तथा समन्वयक संस्था की अतिथि व्याख्याता सचिन चौरसिया एवं श्रीमति निशि पाण्डेय रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार नीरज सेन द्वारा माना गया। इस दौरान संस्था की आशीष त्रिपाठी व्याख्याता मैकेनिकल, महेंद्र अहिरवार, बसंत बागरी, दीपचन्द अहिरवाल, मयंक भगत, कृष्ण कुमार अहिरवार, श्रीमति रमा सोनी, श्रीमति ज्योत्सना पटेल, पुष्पेंद्र गौतम, प्रशांत कुमार, शैलेंद्र शुक्ला, श्रीमति प्रसून रेले, राखी परमार, इरशाद अली, प्रतिपाल सिंह, सन्नी कचेर, ज्ञानेन्द्र सिंह, अभिषेक नामदेव, सृष्टि नागायच, राजेश, सुशील, पुनीत, घनश्याम, देवेंद्र, विकास, प्रवीण, शत्रुघन, लोकनाथ, प्रसन्न, राखी खंगार तथा समस्त संस्था स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
Created On :   27 April 2025 12:34 PM IST