पन्ना: बल्देव चौक से अजयगढ़ चौराहे तक नाली के ऊपर किए कब्जे को नपा ने हटवाया

बल्देव चौक से अजयगढ़ चौराहे तक नाली के ऊपर किए कब्जे को नपा ने हटवाया
  • बल्देव चौक से अजयगढ़ चौराहे तक
  • नाली के ऊपर किए कब्जे को नपा ने हटवाया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के सामने नाली के ऊपर बेजा कब्जा के कारण शहरवासियों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं वाहनों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले के निर्देशानुसार आज स्वच्छता प्रभारी वीरेंद्र चौरसिया एवं उनकी टीम के द्वारा बल्देव चौक से लेकर अजयगढ़ चौराहे तक नाली के ऊपर किए गए कब्जे को हटाए जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने आक्रोश भी व्यक्त किया जिस पर समझाइश देते हुए श्री चौरसिया ने कहा कि पन्ना पवित्र नगरी है यहां के मंदिरों में बाहर से जहां से श्रद्धालुगण दर्शन के लिए आते हैं वहीं शहरवासी भी लगातार मार्ग में हो रहे अवरोध के कारण परेशान होते हैं।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में 60 घंटे का अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

शहर हम सबका है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम शहर को व्यवस्थित रखें श्री चौरसिया ने जानकारी देते हुए बतलाया कि किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में मुनादी कराई गई थी और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी इसलिए सभी दुकानदार अपने अपनी दुकानों के सामने किसी भी प्रकार का समान रखकर मार्ग में व्यवधान उत्पन्न ना करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यापारी नहीं मानता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही के दौरान धीरज सेन, प्रताप सिंह, भरत बाल्मिक, संजू वाल्मीक, जितेंद्र बाल्मिक, सलमान खान, राकेश बाल्मिक, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र प्रजापति, अंजनी भार्गव, आनंद वाल्मीकि, मकसूद खान आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़े -वन विभाग ने चार स्थानों से हटवाया अवैध अतिक्रमण, रैपुरा वनपरिक्षेत्र का मामला

Created On :   17 July 2024 7:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story