पन्ना: डेढ वर्ष से लापता था बालक, पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

डेढ वर्ष से लापता था बालक, पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
  • डेढ वर्ष से लापता था बालक
  • पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर का एक नाबालिग छात्र करीब डेढ साल से लापता था। जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई थी लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना पन्ना में दर्ज थी। कुछ दिनों पूर्व गुमशुदा बालक के परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा से फरियाद कर बालक की तलाश करने की बात कही गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के द्वारा साइबर सेल और मुखबिरों की सहायता से लापता बालक की तलाश शुरू की गई।

यह भी पढ़े -अज्ञात कारणों के चलते युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, हुई मौत

जिसके जबलपुर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा बालक को सकुशल दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इतने लंबे समय के बाद अपने बच्चे को पाकर माता-पिता की आंखे भर आईं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने पुलिस अधीक्षक पन्ना व कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित पुलिस को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़े -भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी ने केन्द्रीय गृह मंत्री का किया आत्मीय स्वागत


Created On :   27 Feb 2024 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story