जिले के अजयगढ थाना एवं चंदौरा चौकी अंतर्गत ग्राम बल्दूपुरवा: नाले में बही महिला का उत्तर प्रदेश की सीमा में दो दिन बाद मिला शव

नाले में बही महिला का उत्तर प्रदेश की सीमा में दो दिन बाद मिला शव
  • जिले के अजयगढ थाना एवं चंदौरा चौकी अंतर्गत ग्राम बल्दूपुरवा
  • नाले में बही महिला का उत्तर प्रदेश की सीमा में दो दिन बाद मिला शव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ थाना एवं चंदौरा चौकी अंतर्गत ग्राम बल्दूपुरवा के नाला में तेज बहाव में चारा काटने गई एक महिला ३० अगस्त को पानी को तेज बहाव में बह गई। जिसकी सूचना होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एस.बी. पाण्डेय के निर्देश पर प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में ०7 सदस्यीय एसडीईआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घटना की जानकारी थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन को मिली वह भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। रात होने पर रेस्क्यू रोका गया दूसरे दिन 31 अगस्त को फिर रेस्क्यू शुरू हुआ। जिसमें कडी मशक्कत के बाद दोपहर में महिला का शव मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा से दूर पुंगरी पुल के पास करतल जिला बांदा में मिला है।

यह भी पढ़े -इतिहास विभाग के एचओडी डॉ. एस.के. पटेल हुए सेवानिवृत्त, छत्रसाल महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम दी गई भावभीनी विदाई

बताया गया है कि सुमन राजपूत पिता रामविशाल उर्फ पद्दी बाबा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम बल्दूपुरवा घास काटने के लिए गई थी जो लौटते समय नाले में पानी के तेज बहाव में बह गई जिसकी तलाश के लिए पन्ना से रेस्क्यू टीम पहुंची और दो दिनों की मशक्कत के बाद महिला का शव खोजने में सफलता मिली। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में प्रेम लाल प्रजापति, उदित प्रकाश, पुष्पेन्द्र सिंह, जितेंद्र, अखंड प्रताप, रितेश बामनिया सहित चौकी चंदौरा से एएसआई बी.एम. सिंह, हेड कांस्टेबल खेमचन्द्र, आरक्षक विजय सिंह, श्याम सुंदर, विनोद, राजू साहू ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़े -शासन की समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय सीमा में प्राप्त हो: प्रभारी मंत्री श्री परमार

Created On :   1 Sept 2024 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story