Panna News: पुलिस ने संतोषी माता मंदिर में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने संतोषी माता मंदिर में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस ने संतोषी माता मंदिर में हुई चोरी का किया पर्दाफाश
  • एक आरोपी गिरफ्तार

Panna News: शहर के मठया तालाब स्थित संतोषी माता मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया लगभग 11400 रुपये का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना सिंह व एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोरमा देवी मौर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। २० अप्रैल २०२५ को रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी फरियादी बलदाऊ तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपी ने संतोषी माता मंदिर का ताला तोडकर वहां से घंटे, मुकुट, कलश व अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा ३३१(४), ३०५(क), ३०५(घ) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर साइबर सेल पन्ना की सहायता से आरोपी की तलाश शुरू की गई। शहर और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

संदेह के आधार पर एक व्यक्ति विकास आदिवासी पिता रामबक्श आदिवासी उम्र १९ वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से पीतल का एक बडा घंटा कीमत लगभग ५००० रूपए, पीतल का एक छोटा घंटा कीमत लगभग २००० रूपए, स्टील के ०६ कलश कीमत लगभग १२०० रूपए, पीतल का एक कलश कीमत लगभग १००० रूपए, पीतल का एक लोटा कीमत लगभग 200 रूपए, स्टील के 05 थाली सेट कीमत लगभग 1000 रुपये व एक चांदी का छोटा मुकुट ;कीमत लगभग 1000 रुपये शामिल है। चोरी किए गए समान की कीमत लगभग ११४०० रूपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक शक्ति पाण्डेय, मनोरमा मौर्य, सहायक उपनिरीक्षक सुभाषचन्द्र, रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, सत्येन्द्र बागरी, आरक्षक अभिषेक यादव, संदीप पटेल, चन्द्रपाल प्रजापति और सत्यनारायण अग्निहोत्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक पन्ना ने उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   24 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story