Panna News: प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल पन्ना का किया औचक निरीक्षण

प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल पन्ना का किया औचक निरीक्षण
  • प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
  • प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल पन्ना का किया औचक निरीक्षण

Panna News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय द्वारा मंगलवार को जिला जेल पन्ना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल किचन में भोजन व्यवस्था और खाने एवं बंदियों के लिए उपयोग में लाए जा रहे अनाज की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने पुरूष एवं महिला बैरक, जेल अस्पताल के व्हीसी एवं कियोस्क कक्ष तथा मुलाकात एवं उद्यमिता कक्ष इत्यादि का भी पृथक-पृथक निरीक्षण कर स्वच्छता एवं हाईजीन की जानकारी ली। साथ ही सभी बंदियों से मुक्त चर्चा कर समस्याओं के बारे में पूछा एवं उचित मामलों में न्यायालय व प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय में अपील के लिए नि:शुल्क निर्णय प्रति प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए।

यूटीआरसी द्वारा अनुशंसित बंदियों के जमानत एवं रिहाई के संबंध में जानकारी लेकर जेल चिकित्सालय एवं महिला बैरक का निरीक्षण कर स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। प्रभारी जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा को बंदियों के स्वास्थ्य, खानपान व अन्य आवश्यक सुधार के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन भी उपस्थित रहे। प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों को प्रदत्त जानकारी को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया गया।

Created On :   23 April 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story