Panna News: साइड मांगने पर दो हाईवा वाहनों के चालकों ने विवाद कर की मारपीट, कार के शीशे तोडे, धरमपुर थाना क्षेत्र का मामला

साइड मांगने पर दो हाईवा वाहनों के चालकों ने विवाद कर की मारपीट, कार के शीशे तोडे, धरमपुर थाना क्षेत्र का मामला
  • साइड मांगने पर दो हाईवा वाहनों के चालकों ने विवाद कर की मारपीट
  • कार के शीशे तोडे, धरमपुर थाना क्षेत्र का मामला

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कार के चालक द्वारा रास्ते में दो हाइवा वाहनों के चालकों से साइड मांगने पर हाईवा वाहनों के दोनों चालकों और उनके दो साथियों द्वारा विवाद करते हुए मारपीट किए जाने तथा डण्डों से कांच के शीशे में तोडफोड किए जाने की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर फरियादी चंद्र प्रकाश मिश्रा पिता नत्थु प्रसाद मिश्रा उम्र ३६ वर्ष निवासी नयागांव थाना धरमपुर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर हाईवा वाहन चालकों सिकंदर यादव निवासी चंद्रनगर एवं शुभम तथा दो अन्य अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा ११५(२), २९६, ३५१(२), ३२४, ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी चंद्रप्रकाश मिश्रा ने घटना विवाद को लेकर पुलिस को बताया कि दिनांक २१ अप्रैल को अपने चचेरे भाई पुष्पेन्द्र पाठक के साथ कार क्रमांक एमपी-३५-सीए-४०५७ से देवेन्द्रनगर होकर अपने घर नयागांव वापिस लौट रहा था दिन के करीब तीन बजे रामनगर पुल के पास पहुंचा तो सामने से दो हाईवा वाहन आ रहे थे। रास्ते में गढ्ढा होने पर मैंने कार साइड में खडी कर दी।

पुष्पेन्द्र ने हाईवा चालक को आवाज लगाकर साईड देने के लिए कहा तो दोनों हाईवा वाहन के चालक तथा अन्य दो लोग उतरकर गालियां देने लगे तभी गांव के रामकुमार लोधी ने आकर बीच-बचाव किया तब वह दोनों पानी पीने लगे। उसी दौरान हाईवा वाहनों के चालक हाईवा को धरमपुर की ओर ले गये। इसके बाद करीब दस मिनट हम लोग अपनी कार से घर के लिए जाने लगे और खोरा मोड के पास पहुंचे तो दोनों हाईवा सडक किनारे खडे थे। हाईवा वाहन के चालक सिकंदर यादव व शुभम सहित दो अन्य साथी डण्डा लेकर सडक के किनारे खडे थे। जिनके द्वारा डण्डों से हमला करते हुए गाडी के शीशे तोड डाले। इस दौरान शुभम द्वारा जब गाडी के कांच में लाठी मारी तो कांच के साथ ही डण्डा पुष्पेन्द्र को लगा जिससे उसे चोटें आईं हैं।

Created On :   23 April 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story