Panna News: विश्व पृृथ्वी दिवस पर तालाब की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश, किलकिला नदीं के अमराई घाट पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

विश्व पृृथ्वी दिवस पर तालाब की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश, किलकिला नदीं के अमराई घाट पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • विश्व पृृथ्वी दिवस पर तालाब की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
  • किलकिला नदीं के अमराई घाट पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Panna News: दुनिया भर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के साथ हर वर्ष २२ अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस पर पन्ना शहर के समीप से गुजरी किलकिला नदी के अमराई घाट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प जताते हुए नदीं में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर घाट में फैले कचरे पॉलीथिन के पाउचों हानिकारक सामग्री की सफाई करते हुए हटाया गया। आयोजित कार्यक्रम र्में ंलास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन, श्री प्राणनाथ ट्रस्ट एवं उन्नत शिखर शिक्षण संस्थान के स्वयं सेवको द्वारा सहभागिता की गई। आयोजन में स्थानीय नागरिकों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में श्री प्राणनाथ ट्रस्ट के प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा प्लास्टिक पॉलीथिन से होने वाले नुकसानो के साथ ही पृथ्वी के पर्यावरण के लिए तेजी के साथ बढ रहे रासायनिक कचरे इलेक्ट्रानिक कचरे, पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले ईधनों के बढ़ते प्रयोग पर चर्चा की गई तथा इसे रोकने के लिए जागरूकता तथा आवश्यक प्रबंधों पर जोर दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में शिवम शर्मा, उन्नत शिखर शिक्षण संस्थान मुबीन खान, सोनिया खरे, पारधी समुदाय से बाटल पारधी, बीरन पारधी, सैंडिल पारधी, सुम्मार सिंह, ग्राम रक्षक महेंद्र सिंह, विश्वजीत विक्रम, सलीम खान, संस्था लॉस्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन पन्ना की ओर से फील्ड कोऑर्डिनेटर मनीष रावत, फील्ड कोऑर्डिनेटर संदीप यादव एवं फील्ड असिस्टेंट सुरजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन इंद्रभान बुंदेला द्वारा किया गया।

टाइगर कॉरिडोर में बहने वाली पन्ना की मुख्य नदीं है किलकिला

पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किलकिला नदीं की स्थिति पर चिंता जताई गई तथा बताया गया कि किलकिला नदीं तक सीधे पन्ना नगर के नालों की गंदगी पहुंचकर नदीं को दूषित करती है। जिससे कि टाइगर कॉरिडोर में इस नदी तक पहुंचने वाले वन्यप्राणियों ही नहीं पशु-पक्षियों के जीवन को खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में किलकिला नदी को दूषित होने से बचाने के लिए शहर के नालों से पहुंचने वाली गंदगी को रोककर किलकिला नदीं को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक ठोस प्रबंध करने होंगे।

Created On :   24 April 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story