- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उत्खनि पट्टा जारी करने के संबंध में...
Panna News: उत्खनि पट्टा जारी करने के संबंध में सुनवाई आज

- संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल द्वारा
- उत्खनि पट्टा जारी करने के संबंध में सुनवाई आज
Panna News: संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल द्वारा पन्ना जिले की गुनौर तहसील में उत्खनि पट्टा जारी करने के संबंध में प्रस्तुत आवेदन पत्रों का निराकरण 24 अप्रैल को संचालनालय में सुबह 11 बजे किया जाएगा। गुनौर तहसील के ग्राम बरहाकला की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1190/1 रकबा 4.50 हेक्टेयर क्षेत्रफल खनिज पत्थर गिट्टी निर्माण के लिए उत्खनि पट्टा आवेदन पत्र के संबंध में सुनवाई के लिए संबंधित व्यक्तियों को उपस्थित रहने हेतु सूचित किया गया है अन्यथा प्रकरण में नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
उप संचालक खनिज प्रशासन पन्ना ने बताया कि गुरूवार को पेशी में मेसर्स मां शारदा स्टोन क्रेशर के प्रोपराइटर अभिषेक अस्थाना निवासी अमौधा जिला सतना, उर्मिला चौधरी निवासी नचनौरा तहसील गुनौर, गेंदा आदिवासी निवासी बरहाकला तहसील गुनौर, मेसर्स एलान्स इण्डस्ट्रीज 249 लोटस सिटी पन्ना रोड सतना, रितु बरूआ निवासी करबला रोड अल्का रूडियों जशपुर छत्तीसगढ तथा सुधा अस्थाना निवासी विराट नगर कालोनी तहसील रघुराजनगर जिला सतना को पेशी में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   24 April 2025 12:39 PM IST