Panna News: सर्दी, जुकाम व बुखार के २४ घण्टे में तीन सौ मरीज पहुंचे जिला चिकित्सालय

सर्दी, जुकाम व बुखार के २४ घण्टे में तीन सौ मरीज पहुंचे जिला चिकित्सालय
  • सर्दी, जुकाम व बुखार के २४ घण्टे में तीन सौ मरीज पहुंचे जिला चिकित्सालय
  • मरीजों की बढोत्तरी पर सिविल सर्जन से जताई चिंता

Panna News: पन्ना शहर सहित आंचलिक क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप जारी है। जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड रहा है। हालत यह हैं कि पिछले 24 घंटों में जिला चिकित्सालय पन्ना में सर्दी, जुकाम, लू व बुखार के 300 से अधिक मरीज पहुँचे इलाज कराने पहुंचे हैं। मरीजों की इस अप्रत्याशित वृद्धि के कारण अस्पताल के सभी वार्ड पूरी तरह से भर गए हैं और स्थिति यह है कि एक-एक पलंग पर दो-दो मरीजों को लेटाकर इलाज करने के लिए अस्पताल प्रशासन मजबूर हो गया है। अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ के बावजूद गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पर्याप्त कूलर और पंखों का इंतजाम नहीं है। तपती गर्मी में बिना पर्याप्त शीतल व्यवस्था के मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों के परिजन अपने स्तर पर पंखों और अन्य व्यवस्थाओं का जुगाड़ करते देखे जा रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इस दिशा में तत्काल कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

मरीजों को नहीं मिल रहा ठण्डा पानी

जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को पेयजल की तो व्यवस्था है पर यहां पानी के लिए लगाई गई टोटियों से दोपहर के वक्त काफी गर्म पानी आता है जोकि पीने लायक नहीं होता है और इस भीषण गर्मी में भर्ती मरीज दुकानों से पानी की ठण्डी बोतल खरीदने के लिए मजबूर हैं। जो मरीज आर्थिक रूप से सम्पन्न है वह तो पानी खरीद लेते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से ओ वाले ऐसे लोग जो निर्धन है वह इस गर्म पानी को ही पीने के लिए मजबूर हैं। अस्पताल प्रबंधन को इस समस्या का समाधान करते हुए पानी के लिए बनाई गई टंकी की सप्लाई वाटर कूलर से जोडनी चाहिए जिससे सभी को ठण्डा पानी मिल सके।

मरीजों की बढोत्तरी पर सिविल सर्जन से जताई चिंता

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पड़ रही प्रचंड गर्मी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे बचने के लिए सुबह और शाम के समय ही काम पर निकलें। उन्होंने लोगों को सीधे धूप के संपर्क से बचने और दिनभर पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लू के लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें।

Created On :   24 April 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story