- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में...
Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सीआरई कार्यशाला का दूसरा दिवस सम्पन्न

- स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में
- राष्ट्रीय सीआरई कार्यशाला का दूसरा दिवस सम्पन्न
Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सीआरई कार्यशाला दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डाइट व्याख्याता डॉ. गीतावली सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. अग्रवाल ने विकलांगता के प्रति जागरूकता पर बल दिया।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस में सुश्री प्रतिभा वर्मा, श्री तोमर सर व बादल बढ़ोलिया ने प्रथम सत्र में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। लंच के बाद नीलेश और श्रीमती स्वाति चौहान ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पलक मिश्रा ने किया। पाठ्यक्रम समन्वयक सुश्री प्रतिभा वर्मा ने अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विभिन्न राज्यों से आए सहभागियों और महाविद्यालय स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
Created On :   24 April 2025 12:23 PM IST