स्वनिधि से समृद्धि अभियान: 10 अगस्त तक लगेंगे विशेष शिविर, समस्त सीएमओ को दिए निर्देश

10 अगस्त तक लगेंगे विशेष शिविर, समस्त सीएमओ को दिए निर्देश
  • 10 अगस्त तक लगेंगे विशेष शिविर
  • समस्त सीएमओ को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि से समृद्धि अभियान के तहत शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को अन्य विभागों की चिन्हित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा निर्धारित दिवसों में विशेष शिविर आयोजित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा भी स्वनिधि योजना के हितग्राहियों और उनके परिवारों की प्रोफाइलिंग तथा पात्रतानुसार अन्य योजनाओं से जोडने के लिए संबंधित नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्धारित तिथि में कैंप आयोजित करने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर राजस्व महाअभियान 2.0 का लिया जायजा

अभियान में पीएम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियों को अन्य विभागों की आठ जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाना है। जिला शहारी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी शशिकपूर गढपाले ने बताया कि स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के लाभांवित परिवार के पात्र सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वन नेशन वन कार्ड योजनाए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा भवन निर्माण श्रमिकों के पंजीयन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। पथ विक्रेताओं और उनके परिजनों में से पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार की 8 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए पथ विक्रक्रेताओं की शत प्रतिशत प्रोफाइलिंग कार्य पूर्ण करने, नगरीय निकायों में शिविर स्थल के चयन और कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार, मोबाइल एप में शिविर की गतिविधियों को दर्ज करने, स्ट्रीट वेण्डर्स को ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर ऑन बोर्ड कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े -शासकीय शालाओं में डीपीटी, टीडी टीकाकरण की शुरूआत ८ अगस्त से

Created On :   7 Aug 2024 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story