पन्ना: शहर में हुई छ: चोरियों का खुलासा, पकडे गए तीन चोर, नौं तौला सोने के, ६०० ग्राम चांदी के जेवर एवं एक लाख रूपए नगदी बरामद

शहर में हुई छ: चोरियों का खुलासा, पकडे गए तीन चोर, नौं तौला सोने के, ६०० ग्राम चांदी के जेवर एवं एक लाख रूपए नगदी बरामद
  • शहर में हुई छ: चोरियों का खुलासा, पकडे गए तीन चोर
  • नौं तौला सोने के, ६०० ग्राम चांदी के जेवर एवं एक लाख रूपए नगदी बरामद
  • वारदात में उपयोग की गई दो कारें भी आरोपियों से पुलिस ने की जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में वर्ष २०२३ एवं २०२४ में हुई आधा दर्जन चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा ९० ग्राम सोने के जेवर, ६०० ग्राम चांदी के जेवर तथा ०१ लाख रूपए नगदी रकम बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी चोरों में सादर अली पिता मौसम अली उम्र २२ वर्ष निवासी समद नगर थाना कोतवाली महोबा उत्तर प्रदेश, बबलू चौरसिया पिता परमलाल चौरसिया उम्र ३१ वर्ष निवासी महकवानापुरा मोहल्ला थाना कोतवाली महोबा तथा राजेश शुक्ला पिता नंदकिशोर शुक्ला उम ३५ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ५ महोबा रोड थाना कोतवाली छतरपुर शामिल है। पुलिस टीम द्वारा वारदात में उपयोग की गई दो कारे तथा लोहे की सब्बल भी जप्त की गई है।

यह भी पढ़े -प्राधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए वीरेन्द्र तिवारी

नगर में ६वीं चोरी करने के एक माह बाद पकड़े गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने आज प्रेस वार्ता में चोरों के पकड़े जाने और आधा दर्जन चोरियों का पकडे गए चोरो से खुलासा होने की जानकारी दी गई। जिसमें उन्होने बताया कि दिनांक ९-१० मार्च २०२४ को अज्ञात चोरों द्वारा बराछ चौकी के कुलुवा ग्राम के मूल निवासी लालता प्रसाद पटेल पिता स्वर्गीय रतनलाल पटेल उम्र ५६ वर्ष के पन्ना शहर स्थित बिटनरी अस्पताल के पास के घर में ताला तोडक़र सोने-चाँदी के जेवरात तथा नगदी रकम की चोरी हुई थी जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर पन्ना कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज किया गया था। कस्बे में हो रही चोरियों की वारदातों के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं एसडीओपी पन्ना के मार्गदर्शन तथा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा व सायबर सेल प्रभारी अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी टीम द्वारा शहर एवं शहर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जांच की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

यह भी पढ़े -आरोही ने शत-प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त की प्रथम रैंक

सीसीटीव्ही कैमरे देखने पर एक संदिग्ध यूपी-९५-टी-७९२१ कार दिखाई दी गई जिसकी जानकारी सायबर सेल ने एकत्र की। इसी तारतम्य में दिनांक ८ अप्रैल को नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना को उक्त कार छतरपुर में होने की सूचना मिली जहां से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार सहित कार में सवार दो संदेहियों को पकडकर अभिरक्षा में लिया गया तथा घटना में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी पर उस आरोपी को महोबा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार क्रमांक यूपी-९५-टी-७९२१ तथा आरोपियों से मिली एक अन्य कार यूपी-१२-ए-एफ-३५८० की तलाशी ली गई जिससे लोहे की सब्बल, एक प्रेशर कटर, एवं सोने चाँदी के आभूषण तथा नगदी रकम पाई गई जिसे जप्त किया गया। नगर में एक माह पूर्व ६वीं चोरी करने के बाद पकडे गए आरोपी चोरो द्वारा पूर्व उनके द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानो में हुई चोरियों के वारदातो का भी खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े -अजयगढ के रामलीला मैदान में लगाई गई श्रीरामलला की झांकी,नवाह परायण एवं पूजन प्रारम्भ

इन चोरियों का हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी चोरों से चोरी की जिन वारदातों का खुलासा हुआ उनमें लालता प्रसाद पटेल के यहां हुई चोरी के अलावा वर्ष २०२३ में पंचायत सचिव वशिष्ठ पाण्डेय के घर में हुई नगदी रकम की चोरी, २३ में ही रिपुदमन सिंह राठौर के घर में हुई चोरी तथा वर्ष २०२४ में बिज्जू आदिवासी, संतोष शर्मा तथा सुनील तिवारी के घर में अलग-अलग समय, अलग-अलग दिनांकों में हुई चोरी की घटना शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के पूर्व ५-६ दिन रैकी करते रहे। ऐसे घरो को चिन्हित किया गया जो सूने थे तथा घर में ताला लगा था आरोपीगणों घर में लगे ताले को तोडकर चोरी करने के उपरांत नया ताला लगाकर घटना को अंजाम देते रहे।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक शाक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, शिशिर मण्डल, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, सतेन्द्र बागरी, शिवस्वरूप तिवारी, सर्वेन्द्र, मनीष कश्यप, आरक्षक अभिषेक यादव, सत्यम अग्निहोत्री, कुलदीप शुक्ला, संदीप पटेल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को तीस हजार रूपए के नगद इनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई।

Created On :   10 April 2024 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story