अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण: छत्रसाल महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सम्पन्न, निजी क्षेत्रों में कौशल दक्षता से ही मिलता है रोजगार: प्राचार्य डॉ. परमार

छत्रसाल महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सम्पन्न, निजी क्षेत्रों में कौशल दक्षता से ही मिलता है रोजगार: प्राचार्य डॉ. परमार
  • छत्रसाल महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सम्पन्न
  • निजी क्षेत्रों में कौशल दक्षता से ही मिलता है रोजगार: प्राचार्य डॉ. परमार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल पीजी कॉलेज पन्ना में १५ दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। योजना के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल के संयोजन में आयोजित प्रशिक्षण का मुख्य विषय व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल था। आठ अलग-अलग शीर्षकों पर आयोजित प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आज महाविद्यालय पहुंचे पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा महाविद्यालय का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया तथा जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही गई। कार्यक्रम का प्रतिवेदन डॉ. कविता परवंदा एवं फीडबैक प्रशिक्षणार्थी प्रज्जवल,अरहमा, सुमीत द्विवेदी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक रूप से समापन अपरान्ह में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -छत्रसाल कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने सड़क के बीच में लगा ट्रांसफार्मर बना खतरे की घंटी

जिसके मुख्य अतिथि जनभागीदारी के समिति अध्यक्ष राजेश गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस.परमार द्वारा की गई। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी, छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरूस्कार भी प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में जनभागीदारी के अध्यक्ष राजेश गौतम ने कहा कि व्यक्तित्व विकास की छात्रो के भविष्य दिशा की तय करता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमार ने कहा कि वर्तमान समय में निजी क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर शुरू किए है किन्तु आपको रोजगार तभी मिलेगा तब आपके अंदर कार्य की कौशल दक्षता होगी। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.पी.पी. मिश्रा ने कहा कि हमें अपनी मंजिल तय करके उसका रास्ता स्वयं तैयार करना है जिससे जीवन में सफल हो। प्रशिक्षण के साथ विद्यार्थियो ने महाविद्यालय में स्थित विद्या वन में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियो ने का स्वागत डॉ. सचिन गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. एम. के. शुक्ला व छात्रा हेमलता मिस्त्री द्वारा एवं आभार डॉ. कविता परवंदा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सह संयोजक डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. नंद कुमार पटेल, डॉ. शिव गोपाल, डॉ. अनुराधा चौरसिया, डॉ. पुष्पराज चौरसिया एवं अन्य प्राध्यापक साथी के साथ साथ विद्यार्थी समूह शामिल रहा।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर दी लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की एक और सौगात

Created On :   31 July 2024 12:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story