- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा मेरी...
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता
- पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता
- प्रदेश के किसी टाइगर रिजर्व में पहली बार महिला फील्ड डायरेक्टर की पदस्थापना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश में यह पहला अवसर है जब किसी टाइगर रिजर्व में महिला अधिकारी को पदस्थ किया गया है। इससे हमारे लिए यह सबसे जरूरी है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों व कर्मचारियों का विश्वास अर्जित कर उनके टीम का लीडर बनकर काम करूं। यह बात पन्ना टाइगर रिजर्व की नवागत फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने कही। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा करना है साथ ही टाइगर रिजर्व में जो अधिकारी व मैदानी कर्मचारी पदस्थ हैं वह अपने कार्यक्षेत्र में अनिवार्य रूप से रहकर कार्य करें। इस व्यवस्था को बनाने के लिए अपनी प्राथमिकता में शामिल किए हुए हैं जिससे टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों को कोई नुकसान न पहुंचाया जा सके। उनका कहना है कि जब कर्मचारी अपने क्षेत्र में रहेंगे तो काम को सही समय में किया जा सकता है। फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की जो भोपाल से मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थानांतरित पन्ना टाइगर रिजर्व में पदस्थ की गईं हैं।
यह भी पढ़े -एजुकेशन मेंटर्स में हुआ नि:शुल्क कैरियर कांउसलिंग सेमिनार
उनका कहना था कि फायर सीजन १५ फरवरी से शुरू हो चुका है जो १५ जून तक चलता है। इस दौरान संबधितों को निर्देश प्रसारित किये जा चुके हैं कि अपने वाहन दुरूस्त रखें नियमित रूप से गश्ती करें। यह सुनिश्चित करें कि जंगल में आग न लगने दें। यदि किसी कारणों से आग लग जाती है तो उसको बुझाने में त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि बफर जोन में तेंदूपत्ता संग्रहण का सीजन है। लास्ट विल्डरनेस फाउन्डेशन के माध्यम से लोगों को जन जागरूकता अभियान के तहत जंगल में आग न लगाने व उससे होने वाले नुकसानों के बारे में समझाईश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व को सुरक्षित रखना, शिकारियों व अन्य आसामाजिक तत्वों से निपटना भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
यह भी पढ़े -कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
Created On :   20 March 2024 12:58 PM IST