- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आरटीओ ने की वाहनों की चेकिंग, जांच...
पन्ना: आरटीओ ने की वाहनों की चेकिंग, जांच में तीन स्कूली वाहनों पर लगाया १३ हजार रूपए का जुर्माना
- आरटीओ ने की वाहनों की चेकिंग
- जांच में तीन स्कूली वाहनों पर लगाया १३ हजार रूपए का जुर्माना
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। कलेक्टर पन्ना के निर्देश पर परिवहन विभाग की टीम द्वारा दिनांक २४ जुलाई को शाहनगर पहुंचकर स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग में आरटीओ विक्रम जीत सिंह सहित आरटीओ स्टाफ शामिल रहा। चेकिंग के दौरान बस स्टैण्ट बोरी रोड में स्कूली वाहनों को रोककर फिटनेस, बीमा, परमिट, चालक लाईसेस अग्निशामक यंत्र, फास्ट एण्ड बाक्स चेक किया गया चेकिंग के साथ ही स्कूल संचालकों एवं प्राचार्याे को आरटीओ द्वारा बसों के संचालन के संबध में कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की जानकारी देकर उसका पालन करने के लिए कहा गया बताया कि छात्र-छात्राओं के आनेजाने वाले वाहनों स्कूल बस निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए सभी दस्तावेज कंपलीट होने चाहिए।
यह भी पढ़े -करीब 80 लाख हो सकती है पन्ना में मिले 19.22 कैरेट हीरे की कीमत कलेक्टर सुरेश कुमार
स्कूली बसों में साइट से ग्रिल सीट सीसीटीव्ही कैमरा के साथ-साथ वीएलटीडी डिवाइज पैनिक बटन होना चाहिए जिससे आवश्यकता पडने पर छात्र-छात्राओ के पास तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। स्कूल वाहनों में सहायक, सहियका का अनिवार्य रूप से होना चाहिए एवं वाहनो में स्कूल का नाम अंकित रहना चाहिए। वाहन चेकिेंग के दौरान नियमोंं के उल्लंघन पर चेकिेंग जांच में पाए गए तीन वाहनों पर कुल १३ हजार रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।
यह भी पढ़े -कंपनी को सूचना दिए बगैर ४१ लाख से अधिक की विद्युत सामग्री एवं वाहन लेकर गायब हुआ पेटी ठेकेदार
Created On :   25 July 2024 2:41 PM IST