पन्ना: जिला प्रशासन द्वारा कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, प्रवेश परीक्षा रविवार 21 जुलाई को

जिला प्रशासन द्वारा कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, प्रवेश परीक्षा रविवार 21 जुलाई को
  • जिला प्रशासन द्वारा कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
  • प्रवेश परीक्षा रविवार 21 जुलाई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला प्रशासन पन्ना द्वारा इस वर्ष भी मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। एसएससी, बैंकिंग सहित अन्य लिपिकवर्गीय शासकीय सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए चयनित कोचिंग संस्थान के माध्यम से कोचिंग क्लास संचालित कराई जाएगी। सत्र 2024-25 में कक्षाएं आरंभ करने के पूर्व कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा। यह परीक्षा रविवार 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से छत्रसाल कॉलेज पन्ना में होगी। चयनित प्रथम 100 अभ्यर्थियों को इस वर्ष कोचिंग के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने बताया कि स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

यह भी पढ़े -बल्देव चौक से अजयगढ़ चौराहे तक नाली के ऊपर किए कब्जे को नपा ने हटवाया

साथ ही आवेदक को पन्ना जिले का निवासी होना चाहिए और चयनित होने के उपरांत नियमित रूप से कोचिंग आने में रुचि भी अनिवार्य है। गत सत्र में प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम अंतर्गत कोचिंग प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने निकटवर्ती महाविद्यालय में अथवा छत्रसाल कॉलेज पन्ना के विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र कक्ष में प्रभारी प्राध्यापक डॉ. बी.एन. जायसवाल के माध्यम से प्रतिदिन 12 बजे से 4 बजे के मध्य प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए फार्म प्राप्त कर सकेंगे। फॉर्म भरकर जमा करने के उपरांत पावती प्राप्त कर परीक्षा तिथि में पावती दिखाकर प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में 60 घंटे का अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

Created On :   17 July 2024 7:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story