- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने जप्त किया दो किलो से अधिक...
पन्ना: पुलिस ने जप्त किया दो किलो से अधिक गांजा, आरोपी युवक गिरफ्तार
- पुलिस ने जप्त किया दो किलो से अधिक गांजा, आरोपी युवक गिरफ्तार
- अमानगंज थाना पुलिस की कार्यवाही, कटनी से यात्री बस में सवार होकर गांजा लेकर पहुंचा था आरोपी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कडे कानून और पुलिस की कार्यवाहियों के बावजदू गांजे की तस्करी एवं अवैध बिक्री का काराबोर रूकने का नाम नही ले रहा है। प्रतिबंध के बावजूद शहर से लेकर गांव तक गांजे पीने के शौकीन नशेलची इसके चलते सुलभ रूप से गांजा खरीदकर इसकी गिरफ्त में फंसे हुए है। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक ११ मार्च को जबलपुर वाली बस से कटनी से बैठकर अमानगंज गांजा लेकर पहँुचे एक २८ वर्षीय युवक को पकडकर ०२ किलो से भी अधिक गांजा जप्त करते हुए आरोपी केसरी यादव पिता निरपत सिंह यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम इटवाँकला को गिरफ्तार किए जाने की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति सफेद पीले रंग के थैले में गांजा रखकर जबलपुर नंबर वाली बस में बैठकर कटनी से अमानगंज की तरफ आ रहा है जिस पर अमानगंज थाना की पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही संबंधी आवश्यक तैयारियां की गई और अमानगंज स्थित सिमरिया तिराहा के पास पुलिस की टीम जांच कार्यवाही के लिए पहुंची तथा स्ट्रीट लाईट की रोशनी में देखा कि संदिग्ध व्यक्ति जो कि हांथ में सफेद पीले रंग का शेर छाप बीड़ी का थैला लिए हुए है और उतरा और झिरियन मोहल्ला की तरफ पैदल जाना लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पँूछा गया तथा कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए तलाशी संबंधी कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -संदेशकाली मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग, सकल समाज हित रक्षक संघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आरोपी के पास पाए गए थैले की तलाशी ली गई उसमें दो मटमैले रंग के पैकेट पाए गए इसकी प्राथमिक जांच में उसके गांजा होने की पुष्टि हुई। आरोपी युवक के पास गांजा रखे जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया जिसके बाद गांजे के दोनों पैकेटों की तौल कराई गई जिसमें पन्नी सहित गांजे का कुल वजन ०२ किलो २७० ग्र्राम तथा बिना पन्नी के गांजे का वजन ०२ किलो २१० ग्राम पाया गया। जिसे विधिवत तरीके से जप्त किया गया साथ ही साथ पकडे गए आरोपी युवक के पास मिले मोबाइल को भी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया तथा गिरफ्तारी की गई। पकडे गए आरोपी युवक ने गांजे को कटनी रेलवे स्टेशन से अज्ञात व्यक्ति से खरीदकर बिक्री के लिए लाना होना बताया गया।
यह भी पढ़े -अवैध हीरा खदानों से बृहस्पति कुण्ड की सुरक्षा खतरे में, पन्ना तथा सतना के अधिपत्य क्षेत्र में बाघिन नदी में स्थित है बृहस्पति कुण्ड
Created On :   13 March 2024 9:58 AM IST