पन्ना: चांदा सिल्वर फाल का नजारा देखने पहुंच रहे लोग, सेल्फी के चक्कर में जान को जोखिम में डाल रहे

चांदा सिल्वर फाल का नजारा देखने पहुंच रहे लोग, सेल्फी के चक्कर में जान को जोखिम में डाल रहे
  • चांदा सिल्वर फाल का नजारा देखने पहुंच रहे लोग
  • सेल्फी के चक्कर में जान को जोखिम में डाल रहे

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर चांदा घाटी के ऊपर बाबा झूलन शाह की मजार के बगल से बारिश के दिनों में सिल्वर फाल का आनंद लेने काफी लोग पहुंचते है। कुछ लोग तो जान की परवाह न करते हुए नजदीक जाकर सेल्फी भी लेते हैं। सिल्वर फाल झरने की गहराई लगभग 200 फिट से अधिक होगी झरने के पास ही बाबा झूलन शाह की मजार भी है चारों तरफ हरियाली प्रकृतिक सुन्दरता धार्मिक स्थल होने की वजह से लोग पिकनिक मनाने भी जाते हैं फिर भी यहां सुरक्षा के नाम पर कोई उपाय नहीं किए गए है। पवई विधान से पूर्व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के समय उक्त स्थल को पर्यटन स्थल में शामिल किया गया था बाबजूद इसके जिम्मेदार लोग उदासीन हैं। लोगों की जान की परवाह करते हुए झरने के आसपास स्थाई रूप से मजबूत रेलिंग की व्यवस्था होना जरूरी है जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

यह भी पढ़े -दूषित पेयजल पीने से लोगों की हालत बिगडी, आठ बच्चे भी पड़े बीमार, लोगों ने की पानी से बदबू आने की शिकायत

Created On :   27 July 2024 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story