सलेहा: सलेहा थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

सलेहा थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस थाना सलेहा में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार राजेश मेहरा एवं थाना प्रभारी सरिता तिवारी द्वारा उपस्थित व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों तथा समाज सेवियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार द्वारा उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया गया कि जिन स्थानों पर नवदुर्गा प्रतिमा स्थापित होनी है वह वहां पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग करें। निर्धारित मापदण्ड से अधिक ध्वनि में साउण्ड न बजायें। सभी लोग आचार संहिता का पालन करें क्योंकि प्रशासन द्वारा समूचे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। थाना प्रभारी सरिता तिवारी द्वारा कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ नवरात्रि का पर्व भी महत्वपूर्ण है और जिन व्यक्तियों को किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह मेरे नंबर पर मुझे अवगत करा सकते हैं। शान्ति समिति बैठक के उपरांत नायब तहसीलदार एवं पुलिसकर्मियों के साथ फ्लेग मार्च निकाला गया। स्थानीय व्यापारियों को संदेश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति दुकानों के सामने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन खड़ा न करें जिससे किसी तरह की दुर्घटना न हो। नवरात्रि पर्व सभी लोग उत्साह एवं सादगी से मनाएं। इस दौरान स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पत्रकारगण सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Created On :   15 Oct 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story