Panna News: रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ सड़क की धूल से लोग परेशान, धूल व डस्ट के बचाव के लिए नहीं किए जा रहे है कोई प्रबंधन

रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ सड़क की धूल से लोग परेशान, धूल व डस्ट के बचाव के लिए नहीं किए जा रहे है कोई प्रबंधन
  • रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ सड़क की धूल से लोग परेशान
  • धूल व डस्ट के बचाव के लिए नहीं किए जा रहे है कोई प्रबंधन

Panna News: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग स्थित जनकपुर से पहले रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है इस निर्माण कार्य के साथ ही सडक़ मार्ग और मुख्य मार्ग में ब्रिज का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जिसके चलते पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में आवगमन करने वाले लोगों को पिछले कई दिनों से परेशानी का सामना करना पड रहा है। सडक़ और ब्रिज के निर्माण के चलते मिट्टी-गिट्टी युक्त अस्थाई परिवर्तित मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है किन्तु जो स्थाई परिवर्तित मार्ग बनाया गया है वह पूरी तरह से ऊबड़-खाबड मार्ग है और लोगों को वाहन चलाने में परिवर्तित मार्ग में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सबसे बडी समस्या मार्ग में उडऩे वाली धूल के चलते लोगों को हो रही है। लगातार छोटे-बडे वाहन पूरे समय परिवर्तित मार्ग से गुजरते हैं और इतनी अधिक धूल दिनभर उडती रहती है कि धूल का गुब्बारा बना रहता है और लोग जब गुजरते हैं तो सडक से उडऩे वाली धूल उनके कपड़ों को खराब कर देती है। लोगों का कहना है कि एक बार इस मार्ग से निकलने पर घर पहुंचने पर नहाना जरूरी हो जाता है जो लोग नियमित रूप से आवाजाही कर रहे उन्हें धूल के चलते बीमारियों का खतरा बढ गया है।

अधिक धूल होने की कई वजह है जहां पर सडक़ और पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह पर भारी मात्रा में निकाली गई मिट्टी जगह-जगह रखी हुई है जो सूखकर पूरे क्षेत्र में फैलने के साथ ही उड रही है और इसके चलते सडक मार्ग में धूल मिट्टी की अधिकता काफी अधिक बढ गई है जिसके चलते दिनभर देर रात्रि तक सडक़ मेें धूल का गुबार छाया रहता है और तेज हवा-आंधी चलने की स्थिति में स्थिति और अधिक खराब हो जाती है तब लोगों को रास्तें में आगे बढना भी मुश्किल भरा हो जाता है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा करने में लंबा समय लगना है ऐसे में लोग कब तक धूल की समस्या का सामना करेंगे इसको लेकर लोग काफी नाराज है लोगों का कहना है कि धूल से लोगों को बचाने के लिए जो कच्चा परिवर्तित मार्ग बनाया गया है उस मार्ग में नियमित अंतराल में पानी का छिडकाव किया जाना चाहिए साथ ही साथ बेहतर होगा कि जो परिवर्तित मार्ग बनाया गया है उसे अस्थाई तौर पर इस तरह से बना दिया जाये कि वाहनों के आवागमन में वाहन चालकों को अधिक परेशानी न हो साथ ही साथ लोगों को धूल से बचाने के लिए निर्माण एजेंसी व रेलवे को आवश्यक व्यवस्थायें करनी चाहिए। गौरतलब हो कि पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का निर्माण कार्य गत वर्ष ही पूर्ण किया गया है और लोग मार्ग बनने जाने के बाद सुकून महसूस कर रहे थे परंतु इसी दौरान रेलवे के निर्माण कार्य के चलते मार्र्ग से आवाजाही करना एक बार फिर से परेशानी की वजह बन गया है। रेलवे प्रशासन एवं निर्माण एजेंसी से अपेक्षा की जाती है कि सडक सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठायें। जिससे लोगो को जो आवागमन के दौरान जो समस्या हो रही है वह कम हो।

Created On :   24 March 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story