Panna News: विकसित भारत अभियान युवा संसद का हुआ समापन, एक राष्ट्र एक चुनाव पर १३० प्रतिभागी युवा छात्रों ने रखें विचार

विकसित भारत अभियान युवा संसद का हुआ समापन, एक राष्ट्र एक चुनाव पर १३० प्रतिभागी युवा छात्रों ने रखें विचार
  • विकसित भारत अभियान युवा संसद का हुआ समापन
  • एक राष्ट्र एक चुनाव पर १३० प्रतिभागी युवा छात्रों ने रखें विचार
  • दस प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

Panna News: भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकसित भारत अभियान अंतर्गत दो दिवसीय युवा संसद का आयोजन २४ एवं २५ मार्च को पन्ना के शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के विवेेकानंद सभागार में सम्पन्न हो गया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में छत्रसाल महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा संसद में पन्ना, सतना तथा मैहर जिले के १३० से अधिक प्रतिभागी युवा छात्र-छात्रााओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार रखे। प्रतिभागियों ने देश के विकास के लिए चुनावी प्रक्रिया में स्थिरता को आवश्यक बताया और सभी स्तरों पर एक साथ चुनाव कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

युवा संसद में सहभागिता कर उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत करने वाले दस युवा छात्र-छात्राओं का चयन निर्णायक समिति द्वारा राज्य स्तरीय युवा संसद दिनांक २६-२७ मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता के लिए चयनित किया गया। जिन दस युवा छात्रों का राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के लिए चयन किया गया उनमें अंजू सेन पन्ना, अजय कुमार अहिरवार पन्ना, रागनी मिश्रा पन्ना, रक्षा यादव पन्ना, योगेन्द्र त्रिपाठी पन्ना, वैश्नवी सेंगर सतना, अनुपमा पटनहा सतना अनुभव शुक्ला सतना, शिवानी पाण्डेय सतना, सूरज दुबे मैहर शामिल है। दो दिवसीय युवा संसद के प्रथम दिन युवा संसद की कार्यवाही का संचालन स्पीकर के रूप में छत्रसाल महाविद्यालय में राजनैतिक शास्त्र विभाग की पूर्व छात्रा दीपा गुप्ता ने तथा द्वितीय दिवस में साक्षी भट्ट ने संचालन किया।

युवाओं के लिए बडा मंच है युवा संसद कार्यक्रम

दो दिवसीय युवा संसद का समापन नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन सत्र के साथ हुआ। युवा संसद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार विकसित भारत २०४७ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। भारत को विकासशील से विकसित देश तक ले जाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और युवा संसद जैसा आयोजन हर वर्ष इसलिए शुरू किया गया है ताकि युवाओं को इस आयोजन के माध्यम से बडा मंच मिले और उनमे लोकतंत्रिक प्रक्रियाओं की समझ विकसित हो साथ ही विकसित भारत के लिए वह योगदान दे सके। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .एस.पी.एस परमार ने युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से एक देश एक चुनाव को लेकर प्रतिभागी युवा से कई प्रतिभागियों के लिए मौलिक और उत्कृष्ट विचार निकलकर सामने आए। विकसित भारत अभियान शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक न्याय सहित बुनियादी संरचनाओं आवागमन के साधनों को बेहतर से बेहतर बनाते हुए लोगों की आर्थिक निर्भरता के साथ सशक्त एवं मजबूत राष्ट्र के संकल्प के साथ जुडा है और इसमें युवाओ को अपनी जिम्मेदारी वह जो भी काम करें उत्कृष्ट के साथ करनी होगी।

समापन सत्र का विशिष्ट अतिथियों नेहरू युवा केन्द्र के उपनिर्देशक अरविन्द यादव, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा, डॉ. जे.के वर्मा ने संबोधित किया। आयोजन में महाविद्यालय की वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. मनोरमा गुप्ता कार्यक्रम के नोडल डॉ. डी.पी. कुशवाहा अधिकारी सहित प्राध्यापकगणों एनएनएस, एनएससीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्टाफ सहित अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित हुए कार्यक्रम में सहभागिता की। समापन सत्र का संचालन डॉ. बी.एन जायसवाल द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सिद्धू सिंह द्वारा किया गया।

Created On :   26 March 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story