Panna News: विभागीय टूर्नामेण्ट में खेले गये दो मैच, जिसमें पहला मैच राजस्व विभाग व कृषि विभाग के मध्य खेला गया

विभागीय टूर्नामेण्ट में खेले गये दो मैच, जिसमें पहला मैच राजस्व विभाग व कृषि विभाग के मध्य खेला गया
  • विभागीय टूर्नामेण्ट में खेले गये दो मैच
  • जिसमें पहला मैच राजस्व विभाग व कृषि विभाग के मध्य खेला गया
  • दूसरा मैच हॉस्पिटल विभाग व कृषि विभाग के मध्य खेला गया

Panna News: विभागीय टूर्नामेण्ट में दो मैच खेले गये जिसमें पहला मैच राजस्व विभाग व कृषि विभाग के मध्य खेला गया व दूसरा मैच हॉस्पिटल विभाग व कृषि विभाग के मध्य खेला गया। पहले मैच में राजस्व टीम के कप्तान तहसीलदार पन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्व विभाग ने निर्धारित 10 ओवर्स में 113 रन बनाए। तहसीलदार ने 26 रन बनाए, टीम के हरफनमौला खिलाडी सुरेंद्र वर्मा ने 4 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए कृषि विभाग की टीम 10 ओवर्स में 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस तरह राजस्व विभाग की टीम ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया।

०2 विकेट और 15 रन बनाने वाले सुरेंद्र वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे मैच में हॉस्पिटल टीम के कप्तान नीरज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्व विभाग ने निर्धारित 10 ओवर्स में 145 रन बनाए। हॉस्पिटल की तरफ से नीरज, आशीष, विक्रम और रामराजा ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए कृषि विभाग की टीम 10 ओवर्स में 76 रन ही बना सकी। हॉस्पिटल विभाग की टीम ने यह मैच 69 रनों से जीत लिया। 3 विकेट और 31 रन बनाने वाले नीरज रजक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Created On :   12 Feb 2025 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story