Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय की तीन छात्राएं विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट में, काजल दहायत ने पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया

छत्रसाल महाविद्यालय की तीन छात्राएं विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट में, काजल दहायत ने पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया
  • छत्रसाल महाविद्यालय की तीन छात्राएं विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट में
  • काजल दहायत ने पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Panna News: प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म पाठ्यक्रम की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस संबध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के इतिहास एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि स्ववित्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म में महाविद्यालय की छात्रा काजल दहायत ने विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। काजल को 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

इसी महाविद्यालय की छात्रा दीपा कुशवाहा ने विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दीपा को 78 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। महाविद्यालय की पर्यटन विभाग की छात्रा सपना तिवारी ने मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने इतिहास एवं पर्यटन विभाग की इस शानदार उपलब्धि पर तीनों छात्राओं को बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि विगत ०2 वर्षों से महाविद्यालय में स्वावित्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत यह कोर्स संचालित हो रहा है एवं कोर्स कोआर्डिनेटर एवं विभाग अध्यक्ष डॉ. विनय श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में सफलता का परचम लहराया है। महाविद्यालय की पर्यटन विभाग की छात्राओं की इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थीयों एवं प्राध्यापकों ने छात्राओं को बधाइयां दी हैं।

Created On :   18 Jan 2025 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story