- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर परिषद पवई में रंग पंचमी पर हुआ...
Panna News: नगर परिषद पवई में रंग पंचमी पर हुआ बवाल, नगर परिषद अध्यक्ष पर हुआ हमला

- नगर परिषद पवई में रंग पंचमी पर हुआ बवाल
- नगर परिषद अध्यक्ष पर हुआ हमला
Panna News: नगर परिषद पवई इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जहां एक दिन पूर्व नगर परिषद पवई के अध्यक्ष के खिलाफ नगर परिषद पवई के एक कर्मचारी ने परिवार सहित थाने पहुंचकर मारपीट करने की शिकायत की थी। मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि बुधवार की शाम रंग पंचमी पर्व पर नगर परिषद अध्यक्ष पर हमले की वारदात घटित हो गई। जानकारी अनुसार रंग पंचमी के दिन शाम को नगर परिषद पवई में रंग पंचमी महोत्सव के अंतर्गत फाग का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत नगर परिषद के बाहर किसी कार्य से बाहर गए तो उनके ऊपर एक युवती व कुछ युवकों द्वारा सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया। जिससे बचकर अध्यक्ष वहां मौजूद लोगों के सहयोग से अपने घर चले गए और फिर रात में पवई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष पर हमला करने वाली एक युवती सहित पांच युवकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(२), 351(२)३(५), ३१(आर डी), ३, २, ५ (पी) की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बीते दो दिनों से नगर में घटित घटनाक्रम की वजह से नगरवासियों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इनका कहना है
एक युवती सहित कुछ लोगों ने नगर परिषद में रंग पंचमी के दौरान मुझ पर हमला किया उसके बाद में भागकर घर गया तो मेरे घर को घेरा। मैंने पवई थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई आगे भी अगर मुझ पर हमला होता है तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।
बसंत दहायत, अध्यक्ष नगर परिषद पवई
नगर परिषद अध्यक्ष की रिपोर्ट पर एक युवती एवं पांच युवकों पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
त्रिवेंद्र त्रिवेदी, थाना प्रभारी पवई
Created On :   22 March 2025 11:19 AM IST