Panna News: शाहनगर मुख्य बाजार से राम हर्षण कुंज मंदिर तक सड़क हुई दलदल में तब्दील, सड़क की मरम्मत नहीं होने से मार्ग की हालत है बदत्तर

शाहनगर मुख्य बाजार से राम हर्षण कुंज मंदिर तक सड़क हुई दलदल में तब्दील, सड़क की मरम्मत नहीं होने से मार्ग की हालत है बदत्तर
  • शाहनगर मुख्य बाजार से राम हर्षण कुंज मंदिर तक सड़क हुई दलदल में तब्दील
  • सड़क की मरम्मत नहीं होने से मार्ग की हालत है बदत्तर

Panna News: शाहनगर कस्बा मुख्यालय से शाहनगर के अंतिम छोर पर स्थित श्री राम हर्षण कुंज मंदिर को जोडने वाली सडक़ की हालत बदत्तर हो चुकी है। मुख्य बाजार से निकली सडक जो कि हरदौल चौक, बजरंग चौक, बृजपुर से होते हुए राम हर्षण कुंज मंदिर तक जाती है उसकी मरम्मत का कार्य लंबे समय से नहीं किया गया है जिसके चलते जगह-जगह सडक़ उखड़ चुकी है और हाल में ही हुई मामूली बारिश के चलते पूरा सडक़ मार्ग दलदल में तब्दील हो चुका है।

सडक़ की बद से बदत्तर की स्थिति के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पडता है और हादसे हो रहे है। लोगों का कहना है कि १५ साल से सडक़ में काम नहीं हुआ है मरम्मत के नाम पर यदि कभी कभार थोडा बहुत कार्य कराया जाता है तो सिर्फ खाना पूर्ति तक ही सीमित है। मार्ग मेंं व्यापारियों के माल वाहक वाहनों का लोड रहता है जिसके चलते हमेशा यहां पर बडी दुर्घटनाओं की स्थिति बनी हुई है। सडक़ पर गड्ढे होने के कारण तेज रफ्तार वाहन असंतुलित हो जाते है और दुर्घटनायें होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित आधा दर्जन से अधिक कार्यालय इस मार्ग से जुडे हुए है किन्तु इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कस्बे के अति महत्वपूर्ण के मार्ग के रखरखाव एवं मरम्मत को लेकर उदासीन है।

इनका कहना है

१५ साल से सडक़ की मरम्मत का कार्य समुचित रूप से नहीं हो रहा है ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा एक-दो बार सडक़ की स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास भी किया किन्तु सडक़ मार्ग के आगे दुकान लगाने वाले व्यापारियों के असहयोग के चलते काम नहीं हो सका।

बलराम त्रिसौलिया व्यापारी किराना

मुख्य मार्ग में अव्यवस्थायें है थोडी ही बारिश में सडक़ दलदल में बदल गई है लोग गिरते है टकराते हैं वाहनों की आवाजाही के दौरान सडक़ से कीचड़ उछलकर लोगों के कपड़े खराब कर देता है।

जीतेन्द्र नीखरा, इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार

सडक़ का निर्माण कार्य होना है यह सुनते वर्षाे हो गए। मुख्य मार्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीएम राइज विद्यालय सहित आधा दर्जन से अधिक कार्यालय है औैर हजारों लोग प्रतिदिन आवाजाही के लिए इसी सडक़ का उपयोग करते है फिर भी सडक़ की हालत सुधारने के लिए ध्यान नही दिया जा रहा है।

बब्बी सोनी, संचालक जनरल स्टोस

गढ्ढों से भरी सडक है बडी संख्या में दुकान होने से व्यापारिक क्षेत्र भी है व्यापारियोंं को दुकान तक वाहनों से सामान लाने में परेशानी होती है कई बार वाहन गढ्ढों में फंस जाते हैं।

दामोदर सेठिया, स्थानीय रहवासी

सडक़ का निर्माण बेहद जरूरी है राष्ट्रीय पर्वाे पर प्रभात फेरियां, धार्मिक शोभा यात्रायें मुख्य मार्ग होने के चलते निकलती है इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है इससे अच्छी तो गांव की गलियां है।

नारायण दास, जयसिघानी मेङिकल संचालक

इनका कहना है

हां समस्या तो है मैं आज ही इस मामले में बात करता हूं। जल्द ही इस सडक का कार्य शुरू कराया जायेगा।

रोहित मालवीय, सीईओ जपं शाहनगर

Created On :   1 Jan 2025 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story