- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बनौली बस स्टैंड का तालाब गंदगी की...
Panna News: बनौली बस स्टैंड का तालाब गंदगी की चपेट में

- बनौली बस स्टैंड का तालाब गंदगी की चपेट में
- लाख दावे करे पर हकीकत बिल्कुल उससे भिन्न
Panna News: शासन प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण, रखरखाव और मरम्मत के लाख दावे करे पर हकीकत बिल्कुल उससे भिन्न है। अंचल भर के तालाब कचरा फेंकने की जगह, दबंगों और स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की मार से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है जबकि किसी जमाने में तालाबों के होने से ही गांव के भूजल की स्थिति तय होती थी और इन्हीं से सिंचाई, पेयजल सहित अन्य दैनिक कार्य होते थे पवई विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बनौली के बस स्टैंड स्थित तालाब भी बिल्कुल ऐसी ही स्थिति में है। पूरे तालाब के चारों ओर स्थानीय लोगों द्वारा कचरा फेंका जा रहा है। विशाल तालाब का आधा भाग जलकुंभी और कचरे से फटा पड़ा है जबकि आधे तालाब में भरे पानी और उसकी लहरों से उत्पन्न सुंदरता देखते ही बनती है।
तालाब के सामने किराना की दुकान संचालित करने वाले सुभाष गुप्ता बताते हैं कि अगर इस तालाब के चारों ओर सफाई होकर बैठने के लिए सीमेंट की सीट वगैरह पंचायत से लग जाए तो यहां के बस स्टैंड तक की रौनक बढ़ जाए लेकिन स्थानीय पंचायत के तालाब की साफ -सफाई और मरम्मत को लेकर कोई रुचि नहीं है। पंचायत ने नाली निर्माण के समय नालियों का पानी और इसमें जोड़ दिया जिससे तालाब गंदगी और प्रदूषण की चपेट में आ रहा है। यदि यही हाल रहा तो यह तालाब का अस्तित्व एक दिन समाप्त ही हो जायेगा। किसी जमाने में इसी तालाब से आधे बनौली के वाशिंदों, उनके खेतों और मवेशियों की प्यास बुझाई जाती थी। कचरा फेंकने के अलावा इस तालाब किनारे खुले में शौंच और मानव मल की बदबू से भी सडक़ के दूसरी तरफ रहने वाले ग्रामीणों को खासी परेशानी होती है।
Created On :   22 March 2025 11:16 AM IST