- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक की हत्या की वारदात का हुआ...
Panna News: युवक की हत्या की वारदात का हुआ खुलासा, पूर्व प्रेमिका ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम
- युवक की हत्या की वारदात का हुआ खुलासा
- पूर्व प्रेमिका ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनांक १० दिसम्बर को बडागांव स्थित गहरा नाला के समीप जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडे होने और पास में ही एक मोटर साइकिल के खडे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को बरामद किया गया था जिसकी पहचान सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आमा निवासी धुव्र सिंह उर्फ गोलू सिंह के रूप में की गई। मृतक युवक की अज्ञात द्वारा प्राथमिक रूप से हत्या किए जाने और शव को फेंके जाने की स्थिति जांच में पाई गई। थाना पुलिस द्वारा मृतक का शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम करवाया गया और मर्ग प्रकरण कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा प्रकरण की तत्परता के साथ जांच कार्यवाही करते हुए हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए हत्या की वारदात के आरोप में दो आरोपियों, सौरभ द्विवेदी पिता राधिका प्रसाद द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ागाँव थाना देवेन्द्रनगर एवं राजेश्वरी उर्फ कीर्ति शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बिरवाही थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या की वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी के अलावा एक मोटर साइकिल और दो मोबाइल जप्त किए गए है।
यह भी पढ़े -पॉलिटेक्निक ग्राउंड में संपन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम
हत्या की वारदात की वजह प्रेम त्रिकोण सामने बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि घटना सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार एफएसएल टीम एवं डॉग स्क ावाड टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर हत्या का मामला पाए जाने पर हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के नेतृत्व में मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कस्बा देवेन्द्रनगर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज चेक किया जाने पर मृतक व्यक्ति दिनांक 09 दिसम्बर २०24 को दोपहर के समय बस स्टैण्ड देवेन्द्रनगर के आसपास एक लडक़ी को अपनी मोटर साइकिल में बिठाये हुये घटना स्थल तरफ जाते हुये देखा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त लडक़ी के संबंध में जानकारी प्राप्त किये जाने पर पता चला कि उक्त लडक़ी ग्राम बिरवाही की रहने वाली है। जो दिनांक 09 दिसम्बर २०24 को देवेन्द्रनगर कॉलेज में पेपर देने आई थी। पुलिस टीम द्वारा देवेन्द्रनगर कॉलेज पहुँचकर लडक़ी के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि लडक़ी दिनांक 09 दिसम्बर २०24 को सौरभ द्विवेदी निवासी बड़ागाँव के साथ कॉलेज से वापिस गई थी।
यह भी पढ़े -वन विभाग पवई में गोबर व हस्तशिल्प प्रशिक्षण की द्वितीय कार्यशाला का समापन
पूर्व प्रेमी से फोन पर बातचीत करने से नाराज प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15 दिसम्बर २०24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बड़ागाँव से सौरभ द्विवेदी एवं उक्त लडक़ी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों लोगों से नाम पता पूँछे जाने के बाद घटना के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर दोनो संदेहियों द्वारा बताया गया कि मृतक एवं लडक़ी का पूर्व में प्रेम प्रसंग था लेकिन वर्तमान में लडक़ी सौरभ द्विवेदी से प्रेम संबंध में थी। पूर्व प्रेमी लगातार लडक़ी को फोन पर बातचीत करने के लिये कह रहा था इसी बात से नाराज होकर लडक़ी ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को मारने की साजिश रची थी। घटना दिनांक 09 दिसम्बर २०24 को लडक़ी द्वारा अपने पूर्व प्रेमी धुव्र सिंह उर्फ गोलू को फोन करके देवेन्द्रनगर बुलाया था इसके बाद उसे गहरा नाला जंगल बड़ागाँव तरफ ले जाकर अपने वर्तमान प्रेमी सौरभ द्विवेदी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आऱोपियों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी, 01 मोटर साइकिल एवं 02 मोबाइल जप्त किये जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े -खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर, चौकी प्रभारी रतिराम प्रजापति, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, वीरनारायण सिंह, आदित्य कुशवाहा, बाबूलाल प्रजापति आरक्षक संजय बघेल, दिलीप शर्मा, अमर सिंह, भरत पाण्डेय, राहुल अहिरवार, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह, कुन्ती प्रजापति, अंशिका सिंह एवं सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक राहुल बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक राहुल पाण्डेय एवं नितिन नवराज का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   16 Dec 2024 6:19 PM IST