Panna News: अवंतीबाई चौक पर सडक की हालत खराब, जिम्मेदार मौन, कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर स्कूली बच्चे व आमजन

अवंतीबाई चौक पर सडक की हालत खराब, जिम्मेदार मौन, कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर स्कूली बच्चे व आमजन
  • अवंतीबाई चौक पर सडक की हालत खराब, जिम्मेदार मौन
  • कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर स्कूली बच्चे व आमजन

Panna News: रैपुरा से पन्ना को जोडने वाले मुख्य चौराहे अवंतीबाई चौक पर ध्वस्त सडक के हिस्से को सुधारने के लिए जिम्मेदारों ने मौन धारण कर लिया है। अवंतीबाई चौक परदो स्कूल भी मौजूद हैं साथ ही रैपुरा कस्बे में स्थित ज्यादातर स्कूलों के बच्चे भी इस चौक से होकर गुजरते हैं। यहां स्थित गढ्ढा जिनमें अक्सर कीचड भरा रहता है और जब कोई वाहन इनसे होकर गुजरता है तो कीचड उचटकर बच्चों की यूनिफार्म खराब कर देता है। वहीं बारिश के मौसम में इस मार्ग की हालत और भी ज्यादा खराब हो जताी है। इस समस्या को कई बार उठाया गया परंतु जिम्मेदारों ने ऐसा लगता है कि इस संबध में तगडा मौन धारण कर लिया है। कभी-कभार लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ्ढों की पुराई कर लीपापोती कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली जाती है।

अधिकारी रिसीव नहीं करते हैं फोन

कई बार इस संबध में लोक निर्माण विभाग के ईई जे.पी. सोनकर को उनके मोबाइल पर कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया परंतु उन्होंने न तो कॉल उठाया न ही दोबारा संपर्क करने का प्रयास किया। यह पहली बार नहीं है पहले भी उनसे इस मामले में संपर्क करने का प्रयास किया है परंतु वह कॉल का जवाब ही नहीं देते। बच्चे इसी तरह कीचड़ से निकलने के लिए मजबूर हैं। लोग आए दिन कीचड़ में गिरकर दुर्घटना का शिकार होते हैं पर संबधित विभाग चुप्पी नहीं तोड रहा है।

Created On :   12 Feb 2025 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story