Panna News: छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सायबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सायबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
  • शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में
  • छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सायबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

Panna News: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा विद्यालय में बालक-बालिकाओं को सडक र्दुघटनायें, महिला सुरक्षा, सायबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह द्वारा बताया गया कि समाज में महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं बालक-बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करना है। साथ ही समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को कैसे समाप्त करना है। आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह.अस्तित्व का सहभागी बनाना है।

यह भी पढ़े -ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को मिलेगा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा बालक-बालिकाओं को ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को परिवार की जिम्मेदारियाँ को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चलाने की सलाह दी एवं सभी से यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई। थाना यातायात प्रभारी नीलम लक्षकर द्वारा छात्र-छात्राओं से ओवरलोड वाहनों में बैठकर यात्रा न करने की अपील की गई। सुरक्षित घर से स्कूल व स्कूल से घर जाने के लिए बताया गया। वहीं यातायात नियमों का पालन, रोड सिग्नल रोड पर चलने का तरीका, वाहन चलाने का तरीका बताया गया। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों से संबंधित प्रश्न किए गए। वहीं अच्छा जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। यातायात के नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए बच्चों की पुस्तकों पर लगने वाले नेम स्टीकर भी छात्र-छात्राओं को वितरित किए।

यह भी पढ़े -फुटपाथ में लगने वाली दुकानों को हटवाने प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया आवेदन

Created On :   26 Oct 2024 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story